महीनों से टूटी है पैदल पथ पुल की रेलिंग
Advertisement
अमन सेतु से गुजरने में राहगीरों की अटक जाती है सांस
महीनों से टूटी है पैदल पथ पुल की रेलिंग जहानाबाद : ए भाई जरा थम के चलो, आगे ही नहीं पीछे भी, दायें ही नहीं बायें भी….. जी हां! ये जुमला इन दिनों शहर के दरधा नदी पर बने अमन सेतु पैदल पथ के लिए सटीक लग रहा है. जहां से राहगीरों का गुजरना अब […]
जहानाबाद : ए भाई जरा थम के चलो, आगे ही नहीं पीछे भी, दायें ही नहीं बायें भी….. जी हां! ये जुमला इन दिनों शहर के दरधा नदी पर बने अमन सेतु पैदल पथ के लिए सटीक लग रहा है. जहां से राहगीरों का गुजरना अब खतरे से खाली नहीं. महीनों से ध्वस्त पड़े पुल की रेलिंग इतनी डरावनी लग रही कि इस पुल से सहमे-सहमे से गुजरते हैं यात्री.
शहर के अस्पताल मोड़ के समीप वर्षों पूर्व दरधा नदी पर बना अमन सेतू राहगीरों के लिए वरदान बना था. पथ के ठीक बगल से दरधा नदी का सड़क पुल भी गुजरता है. पैदल पथ बनने से पहले लोग इसी सड़क के पुल से होकर गुजरा करते थे जहां आये दिन दुर्घटनाएं आम बात बन गयी थी लेकिन फूट ब्रिज के बनने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली थी. एक बार फिर से अमन सेतु अपने अस्तित्व को खोता नजर आ रहा. रेलिंग का हिस्सा हर रोज टूट कर बिखरता जा रहा है.
समय रहते इसकी मरम्मति नहीं की गयी तो आने वाले समय में वरदान बना यह अमन सेतु पथ फिर से शहरवासियों के लिए अभिशाप बन जायेगा.
2008 में बना था पैदल पथ अमन सेतु : मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से वर्ष 2008 में यह पैदल पथ अमन सेतु बना था. नदी के बीचों-बीच टूटी रेलिंग वाले जगह पर नदी की गहराई अधिक रहने के कारण कभी भी अनहोनी हो सकती है. क्षतिग्रस्त वाले भाग में निकले लोहे के छड़ से कभी-कभार लोग जख्मी भी होते रहे हैं, जिसे लोग-बाग मामूली घटना मानकर इसकी अनदेखी कर देते हैं. नौ साल में वर्ष में ही पुल पर बने रेलिंग के अधिकांश हिस्सों में दरार आ गयी है. महीनों से टूटा पड़ा रेलिंग के बीच बड़ी आबादी का पैदल आना-जाना लगा रहता है. शहर के दक्षिण दिशा में बसे मोहल्ला होरिलगंज, वतीस वंभरिया, कोर्ट एरिया, काली नगर सहित कई मोहल्ले हैं. शहर के कोर्ट एरिया में अधिकांश सरकारी कार्यालय रहने के वजह से ग्रामीण क्षेत्र के राहगीर भी अपनी समस्याओं का निबटारे के लिए पुल पार कर कार्यालय पहुंचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement