23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी मामले की जांच के लिए पहुंची भोपाल रेल पुलिस

जहानाबाद : करीब सात साल पहले ट्रेन में हुई चोरी के एक मामले की जांच करने के लिए भोपाल के वीणा रेल थाने की पुलिस जहानाबाद पहुंची. दो सदस्यीय जांच टीम गुरुवार की रात जहानाबाद रेल थाने में आयी थी और शुक्रवार को मामले का अनुसंधान कर वापस लौट गयी. वीणा जंक्शन रेल थाने में […]

जहानाबाद : करीब सात साल पहले ट्रेन में हुई चोरी के एक मामले की जांच करने के लिए भोपाल के वीणा रेल थाने की पुलिस जहानाबाद पहुंची. दो सदस्यीय जांच टीम गुरुवार की रात जहानाबाद रेल थाने में आयी थी और शुक्रवार को मामले का अनुसंधान कर वापस लौट गयी. वीणा जंक्शन रेल थाने में पदस्थापित एसआइ सीआर टिर्की और आरक्षी भगवान सिंह टीम में शामिल थे. टीम के नेतृत्वकर्ता उक्त सब इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि दिल्ली के निवासी कारोबारी दिनकर शारदा गोडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे. 10 फरवरी 2011 को यात्रा के दौरान ट्रेन से उनका बैग चोरी हो गया था

जिसमें लैपटॉप, नकद और एचटीसी कंपनी का कीमी मोबाइल फोन समेत करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति थी. वीणा रेल थाने में कांड संख्या 26/11 दर्ज की गयी थी. जांच के दौरान सीडीआर से लोकेशन जहानाबाद जिले के घोसी थाना का चिरी गांव मिला. पुलिस का पता चला कि चोरी गयी मोबाइल फोन का इस्तेमाल चिरी गांव के निवासी एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है. एसआइ ने उस व्यक्ति का नाम तो नहीं बताया लेकिन जानकारी दी कि वह आर्मी का भगोड़ा है.

शुक्रवार को भोपाल रेल पुलिस घोसी थाने की पुलिस से संपर्क साधा और चिरी गांव जाकर संदेही व्यक्ति की तलाश की लेकिन वह वहां नहीं मिला. पुलिसकर्मियों ने मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों से पूछताछ की बताया गया कि आरोपित करीब दो साल से चिरी गांव में नहीं रह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें