17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में नहीं मिला कमरा लौट गये पुलिस के जवान

कई महीने से की जा रही थी सुरक्षाकर्मियों की मांग जहानाबाद :सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट बनाने का मामला एक बार फिर लटक गया. अस्पताल प्रशासन में जगह नहीं रहने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा भेजे गये सुरक्षा बलों की लौटा दिया गया. तत्कालीन एसपी आदित्य कुमार के कार्यकाल में ही सदर अस्पताल में सुरक्षा […]

कई महीने से की जा रही थी सुरक्षाकर्मियों की मांग
जहानाबाद :सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट बनाने का मामला एक बार फिर लटक गया. अस्पताल प्रशासन में जगह नहीं रहने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा भेजे गये सुरक्षा बलों की लौटा दिया गया. तत्कालीन एसपी आदित्य कुमार के कार्यकाल में ही सदर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की एक टीम उपलब्ध कराने की मांग अस्पताल प्रशासन के द्वारा की गयी थी. पत्राचार हुए थे. अस्पताल में पिकेट स्थापित करने का निर्णय लिया गया था.
उसके तहत पूर्व में अस्पताल प्रशासन के द्वारा पिकेट के लिए जो जगह दिखायी गयी थी उसे पुलिस ने उपयुक्त नहीं माना था. हथियारों की सुरक्षा को लेकर उपलब्ध करायी जा रही जगह को समुचित नहीं माना गया था. उसके बाद मामला ठंडा पड़ गया था. मंगलवार को सदर अस्पताल में एक जिला पार्षद और अस्पताल उपाधीक्षक समेत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नोक-झोंक हुई तो मामले को नियंत्रित करने वहां अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे थे.
डीएम, एसपी को स्थिति से अवगत कराया गया था. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस लाइन से एएसआइ अरविंद कुमार के नेतृत्व में हवलदार राजेश्वर प्रसाद, आरक्षी बच्चू सिंह, केदार राम और रामानंद प्रसाद की टीम को बतौर पुलिस पिकेट स्थापित करने के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया. एसपी के निर्देश पर टाउन इंस्पेक्टर एसके शाही ने एसआइ राकेश कुमार को पुलिस कर्मियों को अस्पताल में स्थापित कराने को भेजा लेकिन जगह नहीं मिलने पर पुलिस कर्मियों की टीम वापस पुलिस लाइन लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें