पहल . शहर को साफ करने के लिए आउटसोर्सिंग, एनजीओ को जिम्मेदारी
Advertisement
डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए हर माह देना होगा पैसा
पहल . शहर को साफ करने के लिए आउटसोर्सिंग, एनजीओ को जिम्मेदारी हर माह 25 से 1500 रुपये तक करना होगा भुगतान आवासीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बांटा गया कई श्रेणियों में जहानाबाद : शहर के सभी 33 वार्डों में रहने वाले लोगों और विभिन्न हिस्सों में व्यवसाय करनेवालों को डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए […]
हर माह 25 से 1500 रुपये तक करना होगा भुगतान
आवासीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बांटा गया कई श्रेणियों में
जहानाबाद : शहर के सभी 33 वार्डों में रहने वाले लोगों और विभिन्न हिस्सों में व्यवसाय करनेवालों को डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए अब एक निर्धारित शुल्क की अदायगी करनी होगी. मलीन एवं गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के लोगों और गैर आवासीय एवं फुटपाथी दुकानों को इससे अलग रखा गया है. हर माह बतौर शुल्क के रूप में 25 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक का भुगतान लोगों को करना होगा. यह राशि संबंधित वार्डों में आउटसोर्सिंग के तहत कचरा उठाने वाले सफाई संस्था के द्वारा किया जायेगा,
जिसे नगर पर्षद कार्यालय में इसका हिसाब देना होगा. सफाई के लिए शहर को चार भागों में विभक्त किया गया है और इसकी जिम्मेदारी एनजीओ संचालकों को सौंपी गयी है. शुक्रवार को नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार और उप मुख्य पार्षद मो कलामउद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. फिलहाल ऐम ऑफ पीपुल और महिला बाल कल्याण संगठन नामक संस्था के कामगरों को झंडी दिखा कर सफाई अभियान का श्री गणेश किया गया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई कर्मियों को सतत स्वच्छता अभियान कायम रखने के लिए विशेष निर्देश दिया. इस मौके पर संस्था के व्यवस्थापक राम कुमार, अमित कुणाल, पार्षद नूरजहां परवीन, सुरेंद्र शर्मा, जैनव खातून, लता देवी, मो मुस्ताक समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
चार भागों में बांटा गया शहर को :नगर पर्षद के कामगारों के अलावा सफाई के लिए शहर को चार भागों में विभक्त किया गया है. कुछ दिन पहले इसके लिए टेंडर निकाला गया था, जिसमें एेम ऑफ पीपुल और महिला बाल कल्याण संगठन को स्वीकृति दी गयी है. कागजात दुरुस्त नहीं रहने के कारण दो संस्थाओं का टेंडर रद्द किया गया था. इस पर बाद में विचार होगा. फिलहाल ऐम ऑफ पीपुल को वार्ड नंबर 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32 एवं 33 में सफाई का कार्य संपादित करने की जिम्मेदारी है. नौ वार्डों में महिला बाल कल्याण संस्था को सफाई करनी है. शहर के अन्य दो भागों में आठ-आठ वार्डों में सफाई कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement