24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरोसिन छिड़क कर लगायी गयी आग

दुस्साहस . असामाजिक तत्वों की करतूत से परेशान हुई पुलिस सदर इंस्पेक्टर कोमल राम सहित पत्नी भी झुलसी सदर अस्पताल में हुआ इलाज जहानाबाद नगर : बदमाशों केरोसिन छिड़क कर सदर इंस्पेक्टर के आवास में आग लगा लगायी थी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. […]

दुस्साहस . असामाजिक तत्वों की करतूत से परेशान हुई पुलिस

सदर इंस्पेक्टर कोमल राम सहित पत्नी भी झुलसी
सदर अस्पताल में हुआ इलाज
जहानाबाद नगर : बदमाशों केरोसिन छिड़क कर सदर इंस्पेक्टर के आवास में आग लगा लगायी थी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. शहर के गांधी मैदान स्थित सदर इंस्पेक्टर के क्वार्टर में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की आधी रात को आग लगा दी. इंस्पेक्टर अपने क्वार्टर में परिजनों के साथ गहरी नींद में थे, बदमाशों ने केरोसिन छिड़क कर क्वार्टर के खिड़की पर आग लगा दी. आग की लपट फैली और कमरे में रखे प्लास्टिक की कुर्सी और पलंग तक पहुंच गयी. इससे कमरे में रखे सामान भी जलने लगे. इस घटना में परिवार के साथ पलंग पर सो रहे इंस्पेक्टर कोमल राम और उनकी पत्नी कलावती देवी झुलस गयीं. लपट इतनी तेज थी कि इंस्पेक्टर को कमरे से निकलने के लिए दरवाजा भी नजर नहीं आ रहा था.
दोनों ने किसी तरह हिम्मत जुटाते हुए आग को बुझाने का प्रयास करते रहे. साथ ही हल्ला मचाया तो बगल के क्वार्टर में सो रहे गार्ड और संतरी भी दौड़े आये और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कुर्सी-टेबल और पलंग जल चुका था. इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी को पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया. घायल इंस्पेक्टर कोमल राम ने बताया कि खिड़की के माध्यम से आग का गोला फेंका गया है. खिड़की के पास जले हुए कागज भी मिले हैं.
उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही है. घटना की जानकारी होने पर एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के साथ ही नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच आग लगने के मामले की जांच की. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर किसने आग लगायी और और इसके पीछे उनकी मंशा क्या थी? हालांकि इंस्पेक्टर ने अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नगर थाने में नहीं दी है.
विगत एक वर्ष से कार्यरत हैं सदर इंस्पेक्टर :विगत एक वर्ष से कोमल राम सदर इंस्पेक्टर के रूप में यहां कार्यरत है. कार्यालय के बगल में ही सरकारी आवास में वे पत्नी के साथ रहते हैं. पहले कभी कोई घटना नहीं हुई थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि उनका किसी से कोई बिगाड़ भी नहीं है. आवास पुराने जमाने का खपड़ैल बना है.
आवास पर रहता है चार-एक का गार्ड :सदर इंस्पेक्टर के आवास पर सुरक्षा के ख्याल से चार-एक का गार्ड भी रहता है. इसमें दो होमगार्ड और दो पुलिस बल के जवान के साथ एक हवलदार तैनात रहते हैं. सोमवार रात सभी गार्ड सो रहे थे तभी इस घटना को अंजाम दिया गया. गार्डों की माने तो वे लोग भी रात्रि दस बजे के बाद सो जाते हैं. ऐसे में मध्य रात्रि में किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें