25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में खड़े हैं वाहन गायब हो गये पार्ट-पुर्जे

लापरवाही. अस्पताल प्रशासन बना है अनभिज्ञ, स्वास्थ्य विभाग के हैं वाहन जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल परिसर में दस से अधिक बेकार खड़े वाहनों से पार्ट-पूर्जे गायब हो गये हैं लेकिन इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को नहीं है. ये सभी वाहन स्वास्थ्य विभाग के ही हैं जो कुछ वर्ष पूर्व तक इस्तेमाल किये जाते थे, […]

लापरवाही. अस्पताल प्रशासन बना है अनभिज्ञ, स्वास्थ्य विभाग के हैं वाहन

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल परिसर में दस से अधिक बेकार खड़े वाहनों से पार्ट-पूर्जे गायब हो गये हैं लेकिन इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को नहीं है. ये सभी वाहन स्वास्थ्य विभाग के ही हैं जो कुछ वर्ष पूर्व तक इस्तेमाल किये जाते थे, लेकिन विभागीय अधिकारियों को नये वाहनों की सुविधा मिलने के बाद ये सारे वाहन बेकार हो गये, जिन्हें अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र खड़ा कर दिया गया. इन बेकार पड़े वाहनों के पार्ट-पूर्जे गायब हो गये, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है.
अस्पताल परिसर के अंदर खड़े किये गये ये बेकार वाहन परिसर की शोभा बढ़ा रहे हैं. इन वाहनों में एंबुलेंस के साथ वैक्सिन वैन के अलावा अधिकारियों के उपयोग में आने वाले छोटे-बड़े वाहन शामिल हैं, लेकिन विभाग द्वारा न तो इन वाहनों का डंपिंग कराया जा रहा है और न ही इस संबंध में परिवहन विभाग को जानकारी दी जा रही है,
ताकि परिवहन विभाग ही इन वाहनों की डंपिंग करा सके. अस्पताल परिसर के एसएनसीयू के समीप आधे दर्जन बेकार वाहन खड़े हैं. इनमें कई वाहन तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं. वहीं कुछ वाहनों के सीट व पार्ट-पूर्जे गायब हैं. ऊपर से तो देखने में वाहनों की बॉडी नजर आता है, लेकिन अंदर में खोखला दिखता है. कुछ ऐसा ही हाल दवा केंद्र के पीछे बेकार पड़े वाहनों का भी है. वहीं ब्लड बैंक के समीप खड़े वाहन का तो हाल और भी बुरा है. बॉडी के अलावा और कुछ भी इस वाहन में नजर नहीं आता है.
उपाधीक्षक द्वारा सीएस को लिखा गया था पत्र: अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा एक वर्ष पूर्व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर अस्पताल में यत्र-तत्र खड़े जर्जर एवं बेकार पड़े वाहनों की जानकारी दी गयी थी. पत्र में उल्लेख किया गया था कि उपाधीक्षक आवास के प्रांगण में बहुत सारे पुराने जर्जर एवं बेकार वाहन पड़े हैं. जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल एवं छात्रावास के निर्माण के लिए वहां पड़े वाहनों को एसएनसीयू के समीप एवं सेंट्रल स्टोर के पीछे डंप कर दिया गया है. इन वाहनों से संबंधित कागजात के लिए विभिन्न विभागों से संपर्क साधा गया, लेकिन वाहनों से संबंधित कागजात उनके पास नहीं होने की बात कही गयी. चूंकि अस्पताल परिसर में खड़े जर्जर व बेकार वाहन मानक की दृष्टि से सही नहीं हैं. ऐसे में इन वाहनों की डंपिंग का कार्य पूर्ण कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें