27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती पत्नी को बैठाकर भर्ती कराने के लिए भटकता रहा पति

कुव्यवस्था. ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर पर नहीं मिलती जानकारी जहानाबाद नगर : परसबिगहा थाना क्षेत्र के सुजौला निवासी राजेश राम अपनी गर्भवती पत्नी मीणा देवी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा था, जहां दर्द से कराहती पत्नी को बैठाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जानकारी के अभाव में घंटों इधर से उधर भटकता […]

कुव्यवस्था. ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर पर नहीं मिलती जानकारी

जहानाबाद नगर : परसबिगहा थाना क्षेत्र के सुजौला निवासी राजेश राम अपनी गर्भवती पत्नी मीणा देवी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा था, जहां दर्द से कराहती पत्नी को बैठाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जानकारी के अभाव में घंटों इधर से उधर भटकता रहा. फिर जैसे-तैसे जानकारी जुटाकर पत्नी को भर्ती कराया. विदित हो कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है.
ऐसे में मरीज व उनके परिजन सेवाओं का लाभ लेने के लिए अस्पताल में भटकते देखे जाते हैं. अस्पताल में किस तरह की सेवाएं कहां उपलब्ध हैं, इस संबंध में बताने वाला कोई नहीं होता है. ऐसे में मरीज या तो किसी दूसरे मरीज से जानकारी लेते हैं या फिर खुद ही इधर-उधर भटकते रहते हैं, ताकि उन्हें सेवाओं की जानकारी मिल सके. सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास प्रशासन द्वारा ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर स्थापित किया गया है, लेकिन यह काउंटर सिर्फ दिखावे के लिए है. यहां न तो कोई कर्मी मौजूद होता है और अगर कर्मी मौजूद भी रहता है तब भी वह मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाता है. ऐसे में यहां इलाज कराने आनेवाले मरीजों को विभिन्न सेवाओं के लाभ के लिए भटकना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें