14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

221 छात्र-छात्राओं ने िकया आवेदन, 67 को िमला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

जागरूकता का भी नहीं हो रहा कोई असर जहानाबाद नगर: आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी गयी है. इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 12वीं पास छात्र-छात्राओं को 4 लाख रुपये तक की […]

जागरूकता का भी नहीं हो रहा कोई असर

जहानाबाद नगर: आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी गयी है. इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 12वीं पास छात्र-छात्राओं को 4 लाख रुपये तक की ऋण उपलब्ध करायी जाती है ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित नहीं रह जायें. विशेषकर वैसे परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह योजना वरदान साबित हो सकता है जो गरीब परिवार से हो तथा आर्थिक अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हों. सरकार के सात निश्चय योजना के तहत संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना का युवाओं में विशेष रुझान नहीं दिख रहा है.
यही कारण है कि अब तक जिले में मात्र 67 छात्रों को ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिला है जबकि मात्र 221 छात्र-छात्राओं द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया गया है. इस योजना के प्रति युवाओं के रुझान में कमी का मुख्य कारण बैंकों का भरपूर सहयोग नहीं मिलना बताया जाता है. कई बैंक द्वारा तो सिर्फ इस नाम पर आवेदन वापस कर दिया जाता है कि आवेदनकर्ता उसके सर्विस एरिया में नहीं है.
वहीं 12वीं पास करने के बाद अधिकांश छात्र-छात्राओं के पास न तो पैन कार्ड होता है और न ही आधार. ऐसे में वे इस योजना के लिए आवेदन करने से पिछड़ जाते हैं. वहीं सरकारी कॉलेजों में फी काफी कम रहने के कारण बैंक द्वारा इतनी कम राशि ऋण के रूप में नहीं देने की बात कही जाती है. ऐसी कई कारणों से ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रति युवाओं का रुझान नहीं बढ़ रहा है.जिला प्रशासन द्वारा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से सभी छात्र-छात्राओं को लाभांवित कराने के लिए कई स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर जहां इस योजना से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जा रहा है.
वहीं प्लस टू विद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिविर लगाकर इस योजना की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जा रही है. इतना ही नहीं पर्व के मौके पर सार्वजनिक स्थलों पर इस योजना से संबंधित पोस्टर भी वितरित किया जा रहा है ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उठा सकें. बावजूद इसके इस योजना के प्रति युवाओं का रुझान नहीं दिख रहा है. उनमें जागरूकता का भी असर नहीं दिख रहा. जिसके कारण इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने से युवा वंचित रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें