जहानाबाद : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ने हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है जिसमें नियोजित शिक्षकों को समान काम के समान वेतन की मांग को जायज ठहराया गया है. संघ के अध्यक्ष रामउदय कुमार ने इसे शिक्षकों के संघर्ष की जीत तथा सरकार के शिक्षक कर्मचारी दमनकारी नीति की हार बताते हुए कहा है कि अब बिहार सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ कर न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए समान काम के लिए समान वेतन देने की कार्रवाई करेगी.
फैसले पर हर्ष व्यक्त करने वालों में सत्येंद्र कुमार, गणित कुमार, मीणा कुमारी आदि ने नियोजित शिक्षकों को आगाह करते हुए कहा है कि हमें न्यायालय से हासिल हुई इस नैतिक जीत से आत्म संतोष का शिकार होने से स्वयं को बचाते हुए अपनी चट्टानी एकता को और मजबूत करना है .