जहानाबाद नगर : शहर के विभिन्न स्थानों पर अक्षय नवमी के अवसर पर आंवला वृक्ष की पूजा की गयी. पूजा को लेकर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ आंवला वृक्ष के नीचे लगी हुई थी जहां वृक्ष की पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं द्वारा वहीं खाना पकाया गया तथा प्रसाद ग्रहण किया गया.
अक्षय नवमी को लेकर रविवार को जिले के नदियों एवं सरोवरों में स्नान के उपरांत महिलाओं द्वारा आंवला वृक्ष की पूजा की गयी. शहर के लाल मंदिर , गोरक्षणी देवी मंदिर, एरोड्रम के समीप, देवरिया आदि स्थानों पर स्थित आंवला वृक्ष के नीचे बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित थी जो रीति-रिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना करती देखी गयी.
अक्षय नवमी को स्नान ,पूजन, तर्पण तथा अन्न दान करने से मनोकामनाएं पूरी होने की बात कही जाती है. वहीं अक्षय नवमी के दिन आंवले की वृक्ष की पूजा करने का नियम है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंवले का वृक्ष भगवान विष्णु को अतिप्रिय है क्योंकि इसमें लक्ष्मी का वास होता है.
इसलिए आंवला वृक्ष की पूजन को माना जाता है कि भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी की पूजा की गयी. अक्षय नवमी के दिन सुबह स्नान के उपरांत महिलाओं द्वारा जल ,चावल ,फूल आदि लेकर व्रत का संकल्प किया गया. तत्पश्चात आंवला वृक्ष के नीचे भोजन पकाया गया. और प्रसाद के रूप में भोजन को लोगों को खिलाया गया.