10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन गांवों में रहेंगे प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस व आईएफएस

जहानाबाद नगर : मन्सूरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 आईएएस,आईपीएस और आईएफएस जिले के गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं का अध्ययन करेंगे. पांच समूहों में इन प्रशिक्षुओं का ग्रुप जिले के पांच गांवों में रहकर तीन दिनों तक गांवों के ऐतिहासिक परिदृश्य को समझेगा. साथ ही […]

जहानाबाद नगर : मन्सूरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 आईएएस,आईपीएस और आईएफएस जिले के गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं का अध्ययन करेंगे. पांच समूहों में इन प्रशिक्षुओं का ग्रुप जिले के पांच गांवों में रहकर तीन दिनों तक गांवों के ऐतिहासिक परिदृश्य को समझेगा. साथ ही गांवों के भौगोलिक एवं सामाजिक बिंदुओं का अध्ययन करेगा. प्रशिक्षुओं की टीम छह नवंबर को जिले में पहुंचेगी, जिसे डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा योजनाओं के बारे में बताया जायेगा. डीएम से मिलने के बाद टीम निर्धारित गांवों रामपुर, सेसंबा, मुरगांव, बैना, उत्तर सेरथु आदि के लिए रवाना हो जायेगी.

वरीय उपसमाहर्ता संजय सिंह ने बताया कि टीम तीन दिन और तीन रात गांवों में रहकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों का अध्ययन करेगी. 10 नवंबर को टीम वापस जिले में आयेगी और अध्ययन की जानकारी डीएम को देने के बाद टीम मन्सूरी के लिए रवाना हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें