जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के बैरागीबाग में रविवार को आहूत सेमिनार की सफलता को लेकर विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. आरक्षण बचाओ विषय पर वंचित वर्ग मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, अर्जक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता समेत सूबे के और स्थानीय कई गण्यमान्य भाग लेंगे. यह जानकारी मोर्चा के संयोजक छत्रधारी प्रसाद यादव ने दी. शुक्रवार को पूर्वाह्न में संपन्न बैठक के बाद उन्होंने बताया कि सेमिनार में सर्वप्रथम दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए शोकसभा की जायेगी.
बैठक के बाद सेमिनार की सफलता के लिए कई गांवों का उन्होंने समर्थकों के साथ दौरा किया. बैरागीबाग, जाफरगंज, गौरक्षणी, धनगावां, टेहटा, सुगांव, मखदुमपुर, इमलियाचक समेत अन्य गांवों के अलावा जहानाबाद स्थित अनुसूचित जाति और अतिपिछड़ा वर्ग और छात्रावास में भी जाकर लोगों से सेमिनार में शामिल होने की अपील की.
इस दौरान छात्र-युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हॉस्टल के छात्रों से उन्होंने आह्वान किया. बैठक में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिलाल प्रसाद यादव, सत्येंद्र दास, काको के प्रखंड प्रमुख जितेश कुमार, जिला पर्षद सदस्य रामबाबू पासवान, संजय ठाकुर, कपिल मिस्त्री सुदामा मंडल, अवधेश कुमार, मरछु रविदास एवं छोटन मुखिया समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.