पहल. विकास के लिए ढाई करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति
Advertisement
वार्डों को नप करेगा चकाचक
पहल. विकास के लिए ढाई करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बदहाल कच्ची गलियों और नालियों को सुदृढ़ किया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद कार्यालय द्वारा योजनाओं का चयन कर लिया गया है. मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के तहत 23 वार्डों में 23 से अधिक चयनित योजनाओं का […]
जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बदहाल कच्ची गलियों और नालियों को सुदृढ़ किया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद कार्यालय द्वारा योजनाओं का चयन कर लिया गया है. मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के तहत 23 वार्डों में 23 से अधिक चयनित योजनाओं का क्रियान्वयन कराने की योजना है. इस मद में तकरीबन ढाई करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. शहर के जिन वार्डों में विकास कराने की योजना है, उसका पूर्व में हुई नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में चयन किया गया था.
विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कराने के लिए वार्ड पार्षदों से सूची मांगी गयी थी. चयनित योजनाओं की सूची तैयार कर उसका प्राक्कलन बनाया गया. तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति के बाद छठ बाद उसका टेंडर निकाला जायेगा और संबंधित संवेदकों के माध्यम से योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा कराया जायेगा. बताया गया है कि वार्डों में 10 लाख रुपये तक की योजना की स्वीकृति दी गयी है. इसमें कुछ कम राशि की भी योजनाएं हैं.
बदहाली से परेशान रहते हैं मुहल्ले के लोग : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्डों में वैसे तो पूर्व के वर्षों में विकास के कई कार्य कराये गये हैं, लेकिन शहर की कई गलियां ऐसी हैं, जो अब तक विकास से अछूता रहा है. कुछ नये मुहल्ले भी बने हैं, जहां गलियां और नालियां कच्ची हैं. नाली नहीं रहने से गंदे पानी के निकास की व्यवस्था नहीं है. परिणाम यह होता है कि गलियों में जमे गंदे पानी से मुहल्लावािसयों को गुजरना पड़ रहा है. वार्डों की बदहाली दूर करने के लिए कई बार लोगों ने नगर पर्षद कार्यालय में आवेदन भी दिया है, जिसकी जांच भी हुई है. शहर में कई नये मुहल्ले कायम हुए हैं, जहां नये-नये मकान बनाये गये हैं.
लेकिन, नाली का निकास नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. फिलहाल परती जमीन पर घरों का पानी जमा हो रहा है. बैठक में नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड से संबंधित समस्याएं उठायी थीं. इस पर निर्णय हुआ था कि प्राथमिकता के आधार पर पार्षद विकास योजनाओं की सूची उपलब्ध कराएं. अब उपलब्ध राशि के आधार पर और तैयार की गयीं योजनाओं की सूची के मुताबिक विकास कार्यों के क्रियान्वयन की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है.
मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के तहत कराये जायेंगे कार्य
23 से अधिक योजनाओं का किया गया है चयन
छठ बाद निकाली जायेगी निविदा
फिलहाल 23 वार्डों में 23 बड़ी योजनाओं का चयन किया गया है. इसके अलावा भी कुछ छोटी-छोटी योजनाओं का चयन किया गया है. तकरीबन ढाई करोड़ की लागत से पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को पूरा कराया जायेगा. छठ व्रत संपन्न होने के बाद निविदा निकाली जायेगी.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement