Advertisement
ट्रेन के इंजन में ब्रेक बाइंडिंग से दहशत
परेशानी. धुआं निकलने से मची अफरातफरी पीजी रेलखंड के चाकंद और नेयामपुर के बीच फेल हुआ इंजन एक्सप्रेस और पैसेंजर कई ट्रेनों का परिचालन घंटों रहा बाधित जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में मंगलवार को यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. इस रेलखंड में चलने वाली 63244 डाउन पैसेंजर ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी ब्रेक […]
परेशानी. धुआं निकलने से मची अफरातफरी
पीजी रेलखंड के चाकंद और नेयामपुर के बीच फेल हुआ इंजन
एक्सप्रेस और पैसेंजर कई ट्रेनों का परिचालन घंटों रहा बाधित
जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में मंगलवार को यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. इस रेलखंड में चलने वाली 63244 डाउन पैसेंजर ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी ब्रेक बाइंडिंग हो जाने से कई ट्रेनों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा. इंजन से धुआं निकलने के बाद परिचालन बंद हो गया.
ट्रेन के यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. जहानाबाद और गया से पहुंचे टेक्नीशियनों के प्रयास से छह घंटे बाद उक्त ट्रेन के इंजन में सुधार किया गया, लेकिन अन्य गाड़ियों का परिचालन घंटों विलंब से होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
इस संबंध में जहानाबाद के स्टेशन प्रबंधक चौधरी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को पूर्वाह्न में गया जंक्शन से 63244 डाउन पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय खुली थी. चाकंद स्टेशन पहुंचते ही उसमें गड़बड़ी शुरू हो गयी. नेयामपुर हॉल्ट पहुंचते ही इंजन के नीचे से धुआं निकलने लगा और सवारी गाड़ी का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इंजन के नीचे रेल पटरियों से धुआं निकलते देख यात्रियों में खलबली मच गयी.
डाउन लाइन की उक्त ट्रेन में हुई गड़बड़ी से इसका असर अन्य ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा. गया से पटना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को उलटी लाइन (अप लाइन) से निकाला गया. इसके अलावा 63247 अप समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी घंटों बाधित हुआ. छह घंटे बाद टेक्नीशियनों ने दोपहर 12:30 बजे इंजन को दुरुस्त किया, तब रेल यातायात सामान्य हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement