रुपये, आभूषण व मोबाइल फोन ले भागे
चार की संख्या में थे अपराधी
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ला स्थित एक मकान में बतौर किरायेदार रह रहे मो शहाबउद्दीन के घर में घुस कर अपराधियों ने लूटपाट की. घटना सोमवार की रात करीब 12:30 बजे की है. इस संबंध में उक्त व्यक्ति ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अपराधियों की संख्या चार बतायी गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि मो असलम के मकान में शहाबउद्दीन अपने परिवार के साथ रहता है.
मकान की छत पर चढ़ कर दो अपराधी आंगन में उतर गये. एक ने मेन गेट का दरवाजा खोल दिया, जिससे दो अपराधी और घुस आये. फिर चारों अपराधियों ने उक्त व्यक्ति के कमरे में घुस कर करीब एक घंटा उत्पाद मचाया. अपराधी घर से 10 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, पत्नी के कुछ आभूषण, कीमती कपड़े और अनाज ले गये. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने घर के लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और दरवाजा खोल कर शहाबउद्दीन और उसके परिवार को बाहर निकाला. इस सिलसिले में प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.