Advertisement
कसईं गांव में शिविर में 84 लोगों ने किया रक्तदान
संत निरंकारी मंडल ने किया रक्तदान शिविर सह सत्संग जहानाबाद (नगर) : संत निरंकारी मंडल द्वारा जिले के कसईं गांव में रक्तदान शिविर सह सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के जोनल प्रभारी महात्मा एनकेपी वर्मा ने की. रक्तदान शिविर में पीएमसीएच, सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में संत महात्माओं ने […]
संत निरंकारी मंडल ने किया रक्तदान शिविर सह सत्संग
जहानाबाद (नगर) : संत निरंकारी मंडल द्वारा जिले के कसईं गांव में रक्तदान शिविर सह सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के जोनल प्रभारी महात्मा एनकेपी वर्मा ने की. रक्तदान शिविर में पीएमसीएच, सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में संत महात्माओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महात्मा एनकेपी वर्मा ने दान की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि निरंकारी परिवार द्वारा रक्तदान का इतिहास पुराना रहा है.
उन्होंने कहा कि गुरुवचन जी महाराज की हत्या से शुरू हुआ रक्तदान कार्यक्रम पूरे संसार में प्रत्येक दिन चलता रहता है. निरंकारी परिवार विश्व का सबसे बड़ा रक्तदाता है. उन्होंने वैसे महात्माओं को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जो नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक कार्य के अलावा एक मानवीय गुण है.
इस अवसर पर जहानाबाद जिले के अलावा अरवल जिले के भी बड़ी संख्या में आये संत, महात्मा एवं बहनों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर में 84 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक महात्मा मोती लाल जी, शिव कमार जी, नाथून जी, सुधीर जी, सत्यनारायण जी, शैलेंद्र कुमार, सुनीता जी, मेघा रानी आदि से लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement