Advertisement
आज 15 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, तैयारी पूरी
जहानाबाद नगर : जिले में केंद्रीय चयन पर्षद बिहार के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा की सभी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गयी है. जिले में परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त कराने को लेकर 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को सख्त, कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न […]
जहानाबाद नगर : जिले में केंद्रीय चयन पर्षद बिहार के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा की सभी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गयी है. जिले में परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त कराने को लेकर 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को सख्त, कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने हेतु केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को डीएम आलोक रंजन घोष ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षा को हर हाल में कदाचारमुक्त रखने एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने का हर संभव प्रयास करें.
परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से जांच करने तथा परीक्षा की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश देने के साथ फर्जी परीक्षार्थियों तथा परीक्षा में नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्र के आसपास लोगों की भीड़ को प्रतिबंधित करने एवं विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी द्वारा सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा जारी की गयी है.
यह निषेधाज्ञा परीक्षा समाप्ति तक लागू रहेगी. इसके तहत परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर के अंदर पांच या इससे अधिक व्यक्तियों काएक स्थान पर जमावड़ा प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र एवं परीक्षा हेतु अनुमति प्रदत्त कागजात के अलावा अन्य कोई सामग्री ले जाना वर्जित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement