पहले चरण में सरकारी कार्यालय एवं आवास में लगेंगे प्रीपेड मीटर
Advertisement
बिजली उपभोक्ताओं को लगाना होगा प्रीपेड मीटर, तैयारी पूरी
पहले चरण में सरकारी कार्यालय एवं आवास में लगेंगे प्रीपेड मीटर जहानाबाद (सदर) : बिजली कंपनी के उपभोक्ताओं को अब प्रीपेड मीटर लगाना पड़ेगा. इसके लिए विभाग ने फरमान जारी कर दिया है. जिले में पहले चरण में बिजली कंपनी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने का काम सरकारी कार्यालय एवं सरकारी आवास में किया जायेगा. दूसरे […]
जहानाबाद (सदर) : बिजली कंपनी के उपभोक्ताओं को अब प्रीपेड मीटर लगाना पड़ेगा. इसके लिए विभाग ने फरमान जारी कर दिया है. जिले में पहले चरण में बिजली कंपनी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने का काम सरकारी कार्यालय एवं सरकारी आवास में किया जायेगा. दूसरे चरण में शहरी क्षेत्र एवं तीसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम होगा. उसके लिए बिजली कंपनी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रीपेड मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को पहले पैसा जमा करना होगा.
उसके बाद ही घरों में बिजली जलेगी. वैसे उपभोक्ता जो बिजली बिल जमा कराने में आना-कानी करते हैं और ज्यादा बकाया होने पर उनके घर का कनेक्शन काट दिया जाता है. वैसे उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड मीटर उनकी सुस्ती को तोड़ देगा, क्योंकि प्रीपेड मीटर लगने के बाद ही उपभोक्ता बिजली उपयोग अपने-अपने घरों में कर सकेंगे. प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को राहत भी प्रदान करेगी. अभी तक उपभोक्ता बिजली बिल जमा कराने के लिए अपने घरों में बिल आने का इंतजार करते हैं, लेकिन प्रीपेड मीटर लगने के बाद उपभोक्ता खुद घरों को रोशन रखने के लिए बिल जमा करेंगे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिले में प्रीपेड मीटर लगाने का काम शहरी क्षेत्र में छठ के बाद शुरू कर दिया जायेगा. पहले चरण में कंपनी ने सरकारी कार्यालय एवं सरकारी आवास में लगाने का निर्णय लिया है. सरकारी कार्यालयों पर पहले से ही काफी बिजली बिल बकाया है. प्रीपेड मीटर लगने के बाद उन्हीं सरकारी कार्यालय एवं सरकारी आवास में बल्ब जलेगा, जो अपना पहले मीटर प्रीपेड करायेंगे.
अमोल कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली कंपनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement