जहानाबाद सदर : बिजली विभाग के सभी उपभोक्ताओं को अब घर के बाहर बिजली मीटर लगाना पड़ेगा. बिजली विभाग ने इसके लिए सभी उपभोक्ताओं को फरमान जारी कर दिया है. आज से ही उपभोक्ताओं के घर के आगे बिजली मीटर लगाने का काम शुरू हो रहा है. बिजली विभाग को घर के अंदर लगे मीटर की रीडिंग लेने में परेशानी हो रही थी .
जिससे बिजली विभाग के कर्मियों ने विभाग को अवगत कराया. जिसके बाद विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को घर से बाहर मीटर लगाने का फरमान जारी कर दिया. इस बाबत पूछे जाने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के घर के आगे मीटर लगाने का काम आज से शुरू कर दिया जायेगा. उपभोक्ताओं के घर के बाहर मीटर लग जाने के बाद मीटर रीडिंग लेने में कर्मचारियों को परेशानी नहीं होगी.