खुलासा. पति, सास, ससुर समेत छह नामजद
Advertisement
दो लाख रुपये और चेन के लिए मारी गयी पूजा
खुलासा. पति, सास, ससुर समेत छह नामजद दो कट्ठा जमीन बेच कर की थी बेटी की शादी जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ला स्थित ससुराल में दो लाख रुपये और सोने की चेन की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर पूजा कुमारी (20 वर्ष) की जला कर हत्या की गयी. यह आरोप लगाया […]
दो कट्ठा जमीन बेच कर की थी बेटी की शादी
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ला स्थित ससुराल में दो लाख रुपये और सोने की चेन की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर पूजा कुमारी (20 वर्ष) की जला कर हत्या की गयी. यह आरोप लगाया है मृत युवती के पिता जितेंद्र चौधरी ने. मामले में पिता के बयान पर पति संजय चौधरी, ससुर अर्जुन चौधरी, सास मुनकी देवी, दो ननद क्रमश: कोसमी देवी और अनिता देवी एवं भतीजा हरेंद्र चौधरी को अभियुक्त बनाया गया है. पटना जिले के धनरूआ थानांतर्गत ज्याउद्दीनचक (वीर) गांव के निवासी जितेंद्र चौधरी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उन्होंने दो कट्ठा जमीन बेच कर 7 फरवरी, 2016 को अपनी बेटी पूजा की शादी संजय चौधरी से की थी.
उस वक्त उपहार स्वरूप रुपये, आभूषण, मोटरसाइकिल समेत लाखों की अन्य संपत्ति दी गयी थी. शादी के एक माह तक ठीक-ठाक था. बाद में संबंध बिगड़ने लगे. बतौर दहेज के रूप में बेटी के ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और सोने की चेन की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी नहीं करने पर उनकी पुत्री पर जुल्म किया जाने लगा. मई, 2017 में उसकी बेटी को उसके ससुर ने ज्याउद्दीनचक स्थित उसके मायके पहुंचा दिया. बातचीत के बाद एक अक्तूबर को उसकी पुत्री गौरक्षणी स्थित अपनी ससुराल गयी थी.
दहेज लोभियों ने तीन अक्तूबर की रात जला कर पूजा की हत्या कर दी. सूचना पाकर जब वे जहानाबाद पहुंचे, तो उसकी बेटी जली हालत में मरी पड़ी थी. यहां बता दें कि आरोपित पति ने पूजा के द्वारा घटना की रात खाने में जहर मिला कर उसे मार डालने की कोशिश करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है और कहा है कि जहरयुक्त खाना देने के बाद जब वह अस्पताल में गया, तो उसकी पत्नी ने घर में खुद आग लगा ली थी. आग की चपेट में पूजा के अलावा डेढ़ वर्षीय मासूम विक्रम की जल जाने से मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement