जहानाबाद नगर : जिले में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न होने पर जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लगे सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगे भी आनेवाले त्योहारों के लिए पूरी तरह तैयार एवं सजग रहने का निर्देश दिया गया. स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन […]
जहानाबाद नगर : जिले में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न होने पर जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लगे सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगे भी आनेवाले त्योहारों के लिए पूरी तरह तैयार एवं सजग रहने का निर्देश दिया गया.
स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में डीएम आलोक रंजन घोष ने दुर्गापूजा एवं मुहर्रम में उत्कृष्ट विधि-व्यवस्था का कार्य करने में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बधाई दी. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि आपकी सजगता एवं सावधानी बरतने के कारण जिले में दोनों त्योहार शांतिपूर्ण हुए हैं. वहीं, अन्य जिलों में कुछ-न-कुछ घटनाएं हुईं हैं.
डीएम ने इन दोनों त्योहारों में जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों को सकारात्मक रिपोर्टिंग करने के लिए धन्यवाद एवं बधाई दी है. उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि आगे भी मीडिया द्वारा सकारात्मक सहयोग मिलेगा, ऐसा उन्हें विश्वास है. डीएम ने जिले के सभी आम जनों, युवाओं, जन-प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया है.
एसपी मनीष कुमार ने विधि-व्यवस्था कार्य में लगे दंडाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारी एवं जिलावासियों तथा मीडिया को दोनों त्योहार सद्भाव के वातावरण में संपन्न होने हेतु बधाई देते हुए शुक्रिया किया है. एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि आपकी सतर्कता एवं सजगता तथा कर्तव्य के प्रति जवाबदेही के कारण आज हम सब लोग शांति महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा निदेश मिलते ही आप सब कार्य को अंजाम देने में तत्पर हो जाते थे.
यह आपके उत्कृष्ट कर्तव्यपरायणता को दरसाता है. बैठक में डीएम, एसपी, अपर समाहर्ता, एसडीओ, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के अलावा विधि-व्यवस्था कार्य में लगे दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.