दुस्साहस. श्रीनगर में है पदस्थापित, 15 दिनों की छुट्टी पर आया था घर
Advertisement
सीआरपीएफ जवान को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
दुस्साहस. श्रीनगर में है पदस्थापित, 15 दिनों की छुट्टी पर आया था घर जहानाबाद : शहर के ऊंटा मोड़ से दक्षिण गांधी नगर मुहल्ला के पास रविवार की रात करीब 11 बजे अपराधियों ने जम्मू के श्रीनगर में पदस्थापित सीआरपीएफ के जवान नीतीश कुमार (26 वर्ष) को गोली मार दी. घायल जवान को इलाज के […]
जहानाबाद : शहर के ऊंटा मोड़ से दक्षिण गांधी नगर मुहल्ला के पास रविवार की रात करीब 11 बजे अपराधियों ने जम्मू के श्रीनगर में पदस्थापित सीआरपीएफ के जवान नीतीश कुमार (26 वर्ष) को गोली मार दी. घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गोली उसकी बांह में लगी है. इस मामले की प्राथमिकी सोमवार की शाम तक नगर थाने में दर्ज नहीं हुई थी.
इस सिलसिले में नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि पटना से घायल जवान का फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी व घटना के कारणों का खुलासा भी हो पायेगा. उक्त हिंसक घटना का मूल कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इलाज के दौरान उक्त जवान ने बताया कि छह माह पूर्व पारिवारिक विवाद में उसे जान से मार देने की धमकी दी गयी थी. खबर के अनुसार, अर्धसैनिक बल का जवान नीतीश कुमार मूल रूप से किंजर के करहरी गांव का रहनेवाला है,
जो जहानाबाद शहर के गांधी नगर मुहल्ले में रह रहा था. वह 15 दिनों के अवकाश पर श्रीनगर से जहानाबाद आया हुआ था. उसने बताया कि रात में वह ऊंटा मंदिर के समीप से मच्छर रोधी क्वायल खरीद कर घर जा रहा था. जब वह गांधी नगर मुहल्ले के समीप पहुंचा, तो घात लगाये एक अपराधी ने उसे रोका व गाली देने लगा. जब गाली देने का विरोध किया, तो दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसे गोली मारकर अपराधी भाग निकला. अपराधी हेलमेट लगाकर अपना चेहरा छुपा रखा था. आनन-फानन में जख्मी जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक पटना रेफर किये जाने के कारण उस वक्त उसका बयान दर्ज नहीं हो सका. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा पारिवारिक विवाद है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement