19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागौरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

नवरात्र. देवी मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की लगी रही लंबी कतार जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में दशहरे को लेकर प्राय: हरेक वर्ग के लोगों में उत्साह चरम पर है. श्रद्धालु नर-नारी पूजा के रंग में सराबोर हैं. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन देवी भक्तों ने श्वेत वृषभ पर आरुढ़ […]

नवरात्र. देवी मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की लगी रही लंबी कतार

जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में दशहरे को लेकर प्राय: हरेक वर्ग के लोगों में उत्साह चरम पर है. श्रद्धालु नर-नारी पूजा के रंग में सराबोर हैं. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन देवी भक्तों ने श्वेत वृषभ पर आरुढ़ भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की और शत्रुभय से मुक्त होने एवं वाक्य-सिद्धि के लिए भगवती से प्रार्थना की. शहरी और ग्रामीण इलाके में प्राचीन देवी मंदिर और बनाये गये भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा व दर्शन को पहुंच रहे हैं.
महाअष्टमी को लेकर गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुगण उत्साहित थे. महिलाओं में उत्साह देखते बन रहा था. शहर के गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी मंदिर ,ऊंटा स्थित प्राचीन देवी मंदिर, काको मोड़ मंदिर, निचली रोड में अष्टभुजी मंदिर, मलहचक देवी मंदिर, वतीस वंभरिया दुर्गास्थान में बड़ी संख्या में महिलाएं कतारबद्ध थीं. नये -नये परिधान पहने और अपने-अपने हाथों में पूजा की थाल-डाली लिये महिलाएं श्रद्धालु महागौरी के दर्शन के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. घंटों प्रतीक्षा के बाद श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये और प्रसाद पाया. माता मांडेश्वरी दरबार में महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग टोलियों में मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत थी. देवी स्थान में पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने ठाकुरबाड़ी स्थित बड़ी देवी की प्रतिमा के दर्शन किये.
मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक : नवमी और विजयादशमी को शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. दोनों ही मौके पर ग्रामीण इलाके से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेला देखने आते हैं. लगभग सभी लोग निश्चित तौर पर ठाकुरबाड़ी जाते हैं, इस कारण निचली रोड मुख्य बाजार में भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहता है. ऐसे में यदि कोई एक बाइक लेकर प्रवेश करता है तो जाम लग जाता है और शुरू हो जाती है फजीहत. ऐसी नौबत न आये , इसे लेकर इस बार भी मुख्य बाजार में किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. अष्टमी से ही यह प्रभावी हो गयी है. शिवाजी पथ मोड़ पर बैरियर लगाया गया है. उधर, अस्पताल मोड़ से पूरब और मलहचक मोड़ से दक्षिण मुख्य बाजार में किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जा रहा है. वहां सशस्त्र बलों की तैनाती कर दी गयी है . मेन रोड में श्रद्धालु पैदल भ्रमण करेंगे, ताकि ठाकुरबाड़ी, सट्टी मोड़, सब्जी मंडी, पुराना थाना रोड, शिवाजी पथ, पंचमहल्ला और मलहचक मोड़ तक भ्रमण करने के दौरान किसी को भी परेशानी उठानी न पड़े.
मां सिद्धिदात्री की पूजा कर भक्त करेंगे मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना
गौरक्षणी मंदिर में सामूहिक हवन व भंडारे का किया गया है आयोजन : शारदीय नवरात्र की पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी. नवमी तिथि पर मां सिद्धि दात्री का पाठ पूरा होने के बाद घरों , पूजा-पंडालों के पास और मंदिरों में हवन किया जायेगा. गौरक्षणी स्थित देवी मंदिर में हवन के मौक पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होंगे. वहां एक बड़ा हवनकुंड बनाया जा रहा है, जहां सामूहिक रूप से महिलाएं और पुरुष हवन में शामिल होंगे. साथ ही शाम में भंडारे का आयोजन होगा. इसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे. गुरुवार को लोग हवन की तैयारी में जुटे रहे . पूजन सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ लगी रही.
किये गये हैं सुरक्षा के कड़े प्रबंध : शहर के सभी स्थानों पर विधि-व्यवस्था बहाल रखने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में कुल 58 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों को ड्यूटी पर लगाया गया है. ठाकुरबाड़ी एवं अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है. असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर प्रशासन की सख्त नजर है. प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, जो असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने की कोशिश करें, तो इसकी सूचना पुलिस को दें.
इसके अलावा सादे लिबास में पुलिसकर्मी पूरे मेला क्षेत्र और बाजार में भ्रमण करते रहेंगे. पॉकेटमारों और ब्लेडमारों को पकड़ने के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष दस्ते का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें