28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर दुकानदार से छीन लिये बाइक व लैपटॉप

बिदुपुर : इस्माइलपुर ग्राम के निकट हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 पर देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने एक दुकानदार से मोटरसाइकिल एवं बैग छीन कर फरार हो गये. तीन की संख्या में आये अपराधियों ने बाइक सवार दुकानदार को पहले रोक कर डंडा से मारा फिर उसके पास बैग में रखा लैपटॉप, इनकम टैक्स से संबंधित […]

बिदुपुर : इस्माइलपुर ग्राम के निकट हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 पर देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने एक दुकानदार से मोटरसाइकिल एवं बैग छीन कर फरार हो गये. तीन की संख्या में आये अपराधियों ने बाइक सवार दुकानदार को पहले रोक कर डंडा से मारा फिर उसके पास बैग में रखा लैपटॉप, इनकम टैक्स से संबंधित कागजात, एडमिट कार्ड, पैन कार्ड, दो मोबाइल, टोकन, चार्जर सहित अन्य कागजात बैग सहित बाइक भी छीन कर बिदुपुर स्टेशन की ओर भाग गया.

इस संबंध में अंधरवारा निवासी दुकानदार नवनीत कुमार ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध बिदुपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अंधरवारा निवासी विपिन बिहारी ठाकुर के पुत्र नवनीत कुमार ने आरोप लगाया गया है कि दस बजे रात में हाजीपुर से अंधरवारा घर लौट रहे थे. इसी दौरान इस्माइलपुर ग्राम के निकट तीन युवक मुंह बांधे हुए थे.

वह आगे बढ़ा, तो तीनों अपराधियों ने डंडा चलाया, जिससे वह बाइक सहित गिर पड़ा. इसी बीच कनपटी पर पिस्टल सटा कर बाइक व बैग लेकर बिदुपुर स्टेशन की ओर भाग गया.

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें