जहानाबाद नगर : साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार रहित माहौल में संपन्न हुई. महापरीक्षा में लगभग 26 हजार नवसाक्षर शामिल हुए. बुनियादी महापरीक्षा को लेकर जिले का लक्ष्य 28050 निर्धारित था. लक्ष्य के अनुरूप लगभग 26 हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. कुछ पंचायतों से अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. महापरीक्षा को लेकर जिले के सभी 93 लोक शिक्षा केंद्रों पर परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
महापरीक्षा के अनुश्रवण के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण दल का गठन किया गया था. जिलास्तरीय अनुश्रवण दल में डीपीओ साक्षरता अश्विनी कुमार, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार गौतम, जिला कार्यक्रम समन्वयक कौशलेंद्र कुमार ने एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जिलास्तरीय दल काको प्रखंड के डेढ़सैया, मनियावां, घोसी प्रखंड के घोसी, हुलासगंज प्रखंड के हुलासगंज, तीर्रा, बौरी एवं खुदौरी आदि मखदुमपुर प्रखंड के धराउत पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों के अलावा कई केंद्रों पर परीक्षा का निरीक्षण किया. इसके अलावे काको प्रखंड में प्रखंड समन्वयक कृष्णदेव प्रसाद, केआरपी जितेंद्र नारायण सिन्हा,
घोसी प्रखंड में कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार, केआरपी ज्योतिमणि, हुलासगंज प्रखंड में कार्यक्रम समन्वयक अमरजीत प्रसाद, केआरपी योगेंद्र प्रसाद, मोदनगंज मे कार्यक्रम समन्वयक नीतु कुमारी, लेखा समन्वयक अभिषेक कुमार, मखदुमपुर प्रखंड में कार्यक्रम समन्वयक शक्ति रंजन ज्योति, केआरपी मंजू कुमारी, जहानाबाद प्रखंड में कार्यक्रम समन्वयक रामनिवास, केआरपी अनीता कुमारी और रतनी प्रखंड में कार्यक्रम समन्वयक शंभु कुमार, लेखा समन्वयक अलबेला कुमार और केआरपी सुधीर कुमार सरकार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी अपने अपने प्रखंड क्षेत्र में निरीक्षण किया.
महापरीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. कड़ी धूप के बावजूद महिलाएं गोद में बच्चे को लेकर परीक्षा देने पहुंची थीं. परीक्षा केंद्र पर पूरे दिन मेला जैसा नजारा दिखा. महापरीक्षा के सफल संचालन के लिए डीपीओ साक्षरता अश्विनी कुमार और मुख्य कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार गौतम ने योजना से जुड़े सभी प्रेरकों, टोलासेवकों, शिक्षा स्वयं सेवियों, केआरपी और प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक को बधाई दी है.