जागा प्रशासन. अवैध कब्जा हटाने की मुहिम हुई शुरू
Advertisement
स्टेशन परिसर से हटीं दुकानें
जागा प्रशासन. अवैध कब्जा हटाने की मुहिम हुई शुरू नोटिस चिपका कर अतिक्रमण हटाने की दी गयी है चेतावनी तारेगना, टेहटा समेत अन्य स्टेशन परिसरों में चलेगा अभियान जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों के परिसरों में वर्षों से काबिज अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध रेल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे के उच्चाधिकारी […]
नोटिस चिपका कर अतिक्रमण हटाने की दी गयी है चेतावनी
तारेगना, टेहटा समेत अन्य स्टेशन परिसरों में चलेगा अभियान
जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों के परिसरों में वर्षों से काबिज अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध रेल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे के उच्चाधिकारी के आदेश के आलोक में अवैध कब्जा हटाने की मुहिम प्रारंभ कर दी गयी है. इसके तहत जहानाबाद स्टेशन परिसर में एक नोटिस चिपकाया गया है, जिस पर चेतावनी भरे लहजे में आदेश दिया गया है कि 14 सितंबर तक रेलवे की अतिक्रमित भूमि को अवश्य खाली कर दें अन्यथा उपरोक्त तिथि के बाद किसी भी दिन बिना अग्रिम सूचना के रेल प्रशासन द्वारा अनधिकृत कब्जा हटाने के क्रम में किसी प्रकार की क्षति होने पर रेल प्रशासन उत्तरदायी नहीं होगा.
उक्त चेतावनी से संबंधित नोटिस रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के आलोक में लगायी गयी है. इस सिलसिले में जहानाबाद के आईओ डब्ल्यू एके सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि रेलवे परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी की मांग की गयी है.
निरीक्षण में दो बार बिफरे थे डीआरएम
दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने कुछ दिनों पूर्व दो बार जहानाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया था .उस दौरान परिसर में गंदगी और अतिक्रमण की शिकायत पर स्थानीय अधिकारियों पर वे बिफर पड़े थे तथा इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को दिया था. निरीक्षण के उपरांत उनके प्रस्थान करने के बाद भी अवैध कब्जा बहाल था .बताया गया है कि इसकी शिकायत पाकर रेलवे के उच्चाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने का सख्त आदेश दिया है. आईओडब्ल्यू बताते हैं कि ऊपर से आदेश आया है.अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान विभिन्न स्टेशनों पर चलेगा .जिन लोगों ने स्टेशनों के परिसर में अवैध कब्जा कर रखा है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement