जहानाबाद : भारत-पाक सीमा पर तैनात रहने वाले 163 बटालियन के जवान जहानाबाद निवासी धनंजय कुमार के खाते से 56 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उक्त सैनिक के बयान पर नगर थाने में बुधवार को एफआइआर दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के उक्त जवान का जहानाबाद स्थित एसबीआइ की कृषि शाखा बैंक में खाता है.
उनका कहना है कि वह अवकाश पर अपने घर आये हुए थे इस दौरान 13 जुलाई को उन्होंने एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकासी करने की कोशिश की लेकिन रुपये नहीं निकले तब उन्होंने दो-तीन अन्य एटीएम में जाकर प्रयास किया.
बावजूद इसके पैसे नहीं निकले लेकिन रात में उनके मोबाइल फोन पर 42 हजार 500 रुपये उनके खाते से निकासी हो जाने का मैसेज आया. जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज करायी थी. लेकिन रुपये उनके खाते पर वापस नहीं आये. 31 जुलाई को उन्होंने जम्मू जाकर अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली .
उस दिन भी 14 हजार रुपये की निकासी हो जाने का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया. उनका कहना है कि अपने खाते से 56 हजार 500 रुपये की निकासी किये जाने के संबंध में पूर्व में उन्होंने मामला दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन प्राथमिकी नहीं की गयी तब उन्होंने इसकी सूचना एसपी को दी और इसके बाद नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी. पुलिस निकासी से संबंधित मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.