जहानाबाद : जिले के पाली (काको) थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव की मूल निवासी रागिनी कुमारी नामक युवती ने अपने ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित करने और केरोसिन तेल छिड़क कर जान से मार डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. किसी तरह जान बचाकर भागी उक्त युवती ने सोमवार को जहानाबाद महिला थाने में आवेदन देकर आपबीती पुलिस को बतायी. पुलिस को दिये गये आवेदन में युवती ने अपने पति, सास-ससुर समेत ससुराल के अन्य लोगों द्वारा बतौर दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये आवेदन में उक्त युवती ने कहा है
कि उसकी शादी वर्ष 2012 में बिहटा थाना क्षेत्र के नेऊरी गांव के निवासी प्रमोद कुमार के साथ हुई थी. शादी के वक्त उपहार स्वरूप कई तरह के सामान,आभूषण और नकद रुपये दिये गये थे. वर्ष 2014 में उसका द्विरागमन हुआ. बाद में दस लाख रुपये की नाजायज मांग की जाने लगी. पति, सास-ससुर एवं अन्य लोग मिलकर ससुराल उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे. उसे मायके पक्ष के लोगों पर पैसे के लिए दबाव बनाने के लिए कहा जाने लगा, लेकिन वह स्वीकार नहीं की. विवाद बढ़ जाने पर नौ अगस्त को ससुराल में पंचायत भी हुई थी. मामला फिर भी नहीं सुधरा और 10 सितंबर को जब वह खाना बना रही थी तो उसी दौरान आरोपितों ने उसके शरीर पर केरोसिन छिड़क दिया. जैसे ही आग लगाना चाहा, वह हल्ला करते हुए घर से बाहर निकल गयी. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचायी और उसे नैहर पहुंचा दिया. अपने ऊपर हुए प्रताड़ना की शिकायत लेकर उक्त युवती सोमवार को महिला थाने में पहुंची थी. उसका कहना है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करें क्योंकि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है.