Advertisement
सामाजिक बुराइयों को मिटाएं अपने जिले को ओडीएफ बनाएं
लोगों से किया आह्वान -करें शौचालय का उपयोग खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की दी जानकारी जहानाबाद नगर : जिले को ओडीएफ बनाने का अभियान अब चरम पर पहुंच गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करने लगे हैं. अधिकारी जहां सुबह-शाम फॉलोअप करने में जुटे हुए […]
लोगों से किया आह्वान -करें शौचालय का उपयोग
खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की दी जानकारी
जहानाबाद नगर : जिले को ओडीएफ बनाने का अभियान अब चरम पर पहुंच गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करने लगे हैं. अधिकारी जहां सुबह-शाम फॉलोअप करने में जुटे हुए हैं वहीं जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. अभियान को और धारदार बनाने की मुहिम में स्कूल संचालन भी अपना योगदान देने लगे हैं
.
शिक्षक जहां विद्यालय के पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं वहीं छात्र भी अपने अभिभावक को खुले में शौच नहीं करने की नसीहत दे रहे हैं. अभियान को और धारदार बनाते हुए रविवार को पीपीएम स्कूल के छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया. जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ से आरंभ जागरूकता रैली भागीरथ बिगहा, वभना, पिंजौर, शाहपुर, रतनबिगहा, अमैन, बसंतपुर, शकुराबाद , नारायणपुर होते हुए रतनी में पहुंच समाप्त हुई. अरवल मोड़ पर जागरूकता रैली को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, बीडीओ वीणा पाणि एवं भाजपा नेत्री इंदु कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री ने लोगों से शौचालय का उपयोग करने का आह्वान करते हुए खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिए जिले को ओडीएफ बनाना है. इसके लिए सभी को अपने स्तर से प्रयास करना होगा. जागरूकता रैली में शामिल बच्चे भी शौचालय का उपयोग करने तथा खुले में शौच से होने वाले बीमारियों के बारे में लोगों से आह्वान कर रहे थे. जागरूकता रैली के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी बच्चों के नोटबुक पर ओडीएफ के संबंध में लेख लिखकर अपने घर के सदस्यों को जागरूक करने का आग्रह किया. इस मौके पर एसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ सुरेंद्र कुमार, समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, डाॅ रोहित राज, डाॅ एसके सुनील, सुदर्शन शर्मा, रामसहाय कुमार, अनिल ठाकुर, चंद्रभूषण सिंह, उदय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इधर जिले के काको तथा मोदनगंज प्रखंड को दो अक्तूबर तक ओडीएफ बनाने की मुहिम रविवार को भी चलती रही. सुबह-शाम अधिकारियों द्वारा फॉलोअप किया गया.
वहीं जिला कला एवं संस्कृति मंच के कला जत्था द्वारा गांव-गांव में घूम कर गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को खुले में शौच नहीं जाने के लिए जागरूक किया गया. वहीं रात्रि चौपाल लगाकर भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. इन दोनों प्रखंडों में शौचालय निर्माण का कार्य भी तीव्र गति से कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement