जहानाबाद नगर : जिले के मोदनगंज तथा काको प्रखंड को पूज्य बापू के जयंती दो अक्तूबर तक खुले में शौच से मुक्त बनाना है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. जिले के अधिकारी सुबह-शाम फॉलोअप करने में जुटे हुए है. सोमवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी निगरानी करने पहुंचे तथा लोगों को खुले में शौच नहीं करने की नसीहत दी. उन्होंने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए लोगों से लोगों से शौचालय का उपयोग करने को कहा.
वहीं मोदनगंज पंचायत के थाना बिगहा एवं बनछिल्ली तथा वहां सुबह की निगरानी पर निकले प्रेरक जीविका दीदी तथा अभियान से जुड़े लोग एवं ग्रामीणों से मिलकर उन्हें खुले में शौच नहीं जाने की बात बतायी. चूंकि अनुमंडल पदाधिकारी खुद एक चिकित्सक है इसलिए उन्होंने खुले में शौच से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. लोगों ने इसे गंभीरता से लिया तथा उपस्थित जन-समूह ने उनके सामने शपथ लिया और कहा कि आज के बाद खुले में शौच जाने से परहेज करेंगे.
दूसरी तरफ आज कलाकारों का टीम थाना बिगहा तथा बंछिल्ली गांव पहुंचा जहां संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम के सह समन्वयक मोहन कुमार के अनुसार कला जत्था टीम का नेतृत्व सुजीत कुमार कर रहे थे इनके साथ जितेंद्र पासवान, मिथिलेश सिंह, अजय यादव, रोशनी रानी तथा सपना कुमारी शामिल थी. इन लोगों ने नुक्कड़- नाटक एवं गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. वहीं सोमवार की रात्रि चौपाल का आयोजन बंधुगंज पंचायत के मिल्की पर गांव में आयोजित किया गया. इस संबंध में मोदनगंज के समन्वयक रवि मिश्रा ने बताया कि भारी भीड़ के बीच रात्रि चौपाल में कला जत्था के टीम जिसका नेतृत्व विश्वजीत महाराज कर रहे थे. लोगों को खुले में शौच नहीं जाने की बात गीत के माध्यम से बताया. रवि मिश्रा के अनुसार रात्रि चौपाल कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा, अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार, वार्ड सदस्य राज कुमार यादव शामिल थे. कला जत्था के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार टीम में विश्वजीत महाराज के अलावा हरेराम शर्मा, राकेश कुमार, परमजीत कौर, श्वेता कुमारी, मैनामंती, गणपति मिश्रा शामिल थे. बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि गांधी जयंती के अवसर पर हमलोग खुले में शौच जाने से यह प्रखंड मुक्त हो जायेगा. काको प्रतिनिधि के अनुसार डेढ़सइया पंचायत में खुले में शौच से मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जीविका के बीपीएम पूनम कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक जयप्रकाश एवं शक्ति जीविका महिला संगठन से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई . इस रैली में जीविका दीदी द्वारा लोगों को शपथ दिलाया गया कि अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त करेंगे.