मुहिम. जदयू ने चिउरा, गुड़, मोमबत्ती, बिस्कुट, चावल सहित कई खाद्य सामग्री को किया रवाना
Advertisement
बाढ़पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री
मुहिम. जदयू ने चिउरा, गुड़, मोमबत्ती, बिस्कुट, चावल सहित कई खाद्य सामग्री को किया रवाना पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जहानाबाद : जिले के जदयू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बाढ़पीड़ितों के लिए एकत्रित की गयी राहत सामग्री को विभिन्न वाहनों द्वारा भेजा गया. बाढ़ त्रासदी झेल रहे लोगों को सुविधा […]
पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जहानाबाद : जिले के जदयू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बाढ़पीड़ितों के लिए एकत्रित की गयी राहत सामग्री को विभिन्न वाहनों द्वारा भेजा गया. बाढ़ त्रासदी झेल रहे लोगों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से दर्जनों कार्यकर्ता विभिन्न वाहन से रवाना हुए. बाढ़पीड़ितों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री वाहन का पूर्व विधायक अभिराम शर्मा एवं जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. जदयू कार्यकर्ता की नेतृत्व में कई दिनों से भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया जा रहा था. भिक्षाटन कार्यक्रम में एकत्रित किये गये चावल, पानी, मोमबत्ती, माचिस, बिस्कुट सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री को रवाना किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जदयू कार्यालय से चार ट्रक एवं दो 407 गाड़ी से 90 क्विंटल चावल, 52 क्विंटल चिउरा, तीन क्विंटल मीठा, 1 क्विंटल फरही, 1000 पीस माचिस, 10 हजार पीस बोतल बंद पानी, तीन क्विंटल सत्तू, 11 क्विंटल नमक, 11 क्विंटल आटा, बरतन, नया-पुराना कपड़ा, मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया है. इस मौके पर पूर्व विधायक अभिराम शर्मा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. पीड़ित व्यक्ति की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है. वहीं, जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा है कि मानव जाति होने के नाते लोगों को बाढ़पीड़ितों की सहायता करना परम कर्तव्य बनता है. लोगों को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा है कि यह एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें सभी लोगों को हाथ बंटाना चाहिए. ऐसी विषम परिस्थिति में लोगों को तन-मन-धन से साथ देकर उपेक्षित सहयोग करना अति आवश्यक है. राहत सामग्री के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता को भेजा गया है जो उचित व्यक्ति को राहत सामग्री वितरण करेंगे एवं प्रशासन का सहयोग करेंगे. जदयू ने जिलावासियों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी है. इस मौके पर जगदीश कुशवाहा, जेपी , जिला प्रवक्ता संजय सिन्हा, अरविंद शर्मा, बैजनाथ शर्मा, राजीव कंचन, नरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement