25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते दो अपराधी धराये

कामयाबी. अरवल के विभिन्न क्षेत्रों में दिन में करता था बाइक की चोरी, रात में राहजनी चाकू-कटर व लूट में प्रयुक्त होने वाले कई सामान हुए जब्त पुलिस के समक्ष स्वीकार किया अपराध अरवल में प्रखंड कार्यालय के समीप पकड़े गये अपराधी जहानाबाद : अरवल जिला क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक […]

कामयाबी. अरवल के विभिन्न क्षेत्रों में दिन में करता था बाइक की चोरी, रात में राहजनी

चाकू-कटर व लूट में प्रयुक्त होने वाले कई सामान हुए जब्त
पुलिस के समक्ष स्वीकार किया अपराध
अरवल में प्रखंड कार्यालय के समीप पकड़े गये अपराधी
जहानाबाद : अरवल जिला क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. अरवल के एसपी दिलीप कुमार मिश्र के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. रविवार की रात सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने अरवल सदर प्रखंड कार्यालय के समीप से लूट-छिनतई की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से छिनतई की घटनाओं में प्रयुक्त होने वाला 12 इंच का चाकू, दुकानों व गुमटियों के शटर-किवाड़ काटने वाला कटर, लोहे का पंच समेत अन्य हथियार जब्त किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में अरवल के मखदुमपुर गांव का बिट्टु कुमार और नौनिया बिगहा निवासी अमन कुमार शामिल है. मौका पाकर एक अपराधी भाग निकला. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस के समक्ष उसने अपना अपराध स्वीकार किया है और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में कई जानकारियां पुलिस को दी है.
संदिग्ध हालत में पकड़े गये अपराधी: अरवल थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह रात करीब एक बजे गश्ती ड्यूटी पर थे. जब वे प्रखंड कार्यालय के समीप से गुजर रहे थे तो संदिग्ध हालत में तीन युवकों को देखा पुलिस को देख सभी सहम गये और भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने खदेड़कर उक्त दोनों अपराधियों को धर दबोचा. अंधेरे का फायदा उठा उनका एक साथी संतोष नामक युवक भागने में सफल हो गया. पुलिस ने पकड़े गये दोनों युवकों की तलाशी ली जिसमें चाकू, कटर समेत अन्य सामान मिला. पुलिस के अनुसार किसी दुकान का शटर काटकर चोरी करने और भोर में राहजनी करने की योजना बनायी जा रही थी.
बाइक चोरी समेत पांच घटनाओं को स्वीकारा
पूछताछ के दौरान उक्त दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस के अनुसार उक्त दोनों अपराधियों के अलावा इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों का समूह अलग-अलग स्थानों पर दिन में मोटरसाइकिल उड़ा ले जाता था और रात में शटर काटकर दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. साथ ही राहगीरों के साथ छिनतई किया करता था. बताया गया है कि इस तरह की पांच अपराधिक घटनाओं में शामिल रहने की बात दोनों ने स्वीकार की है. उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस कुछ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें