अपराधियों के पास से तीन मोबाइल और बाइक एक जब्त
Advertisement
मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन लुटेरे गिरफ्तार
अपराधियों के पास से तीन मोबाइल और बाइक एक जब्त नशे की हालत में एक छात्र को पीट कर छीना था मोबाइल फोन जहानाबाद : एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रविवार की रात मनीष कुमार नामक एक छात्र की पिटाई कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. घटना शहर के निचली रोड में ऊंटा […]
नशे की हालत में एक छात्र को पीट कर छीना था मोबाइल फोन
जहानाबाद : एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रविवार की रात मनीष कुमार नामक एक छात्र की पिटाई कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. घटना शहर के निचली रोड में ऊंटा मोड़ और केंद्रीय विद्यालय के बीच एक लकड़ी टाल के समीप हुई. ऐन मौके पर रात्रि गश्ती कर रही नगर थाने की पुलिस ने खदेड़कर तीनों अपराधियों को पंचमहल्ला के समीप धरदबोचा. गिरफ्तार लुटेरों के पास से छात्र से लूटे गये मोबाइल समेत तीन मोबाइल फोन और एफजेड-5 एक बाइक जब्त की गयी है. तीनों शराब के नशे में थे. इस संबंध में छात्र मनीष कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज कर तीनों अपराधियों को सोमवार को जेल भेजा गया है.
पकड़े गये बदमाशों में काको थाना क्षेत्र के देवधरा गांव का जैनी कुमार, काको मोड़ का गुनगुन कुमार और कड़ौना ओपी के लोदीपुर-मुठेर गांव का निवासी गुड्डू कुमार शामिल है. घटना के संबंध में बताया गया है कि पटना जिला के खीरी मोड़ इमामगंज का मूल निवासी मनीष कुमार शहर के टेनी बिगहा मोहल्ला में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता है. रविवार की रात करीब 10:45 बजे वह अपने दोस्त प्रेम कुमार के साथ स्पॉर्टस कॉम्प्लेक्स के समक्ष जागरण कार्यक्रम देखकर घर लौट रहा था.
जब वह केंद्रीय विद्यालय के समीप लकड़ी टाल के पास से गुजर रहा था उसी दौरान उक्त बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोका और मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन कर मलहचक रोड ओर की ओर भागे. ऐन मौके पर रात्रि गश्ती कर रही नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची. घटना की सूचना पाते ही खदेड़कर उक्त तीनों को पंचमहल्ला के समीप धर दबोचा. अपराधियों के पास से छात्र से लूटे गये मोबाइल के अलावा दो अन्य मोबाइल फोन और बाइक जब्त कर थाना लाया गया. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement