23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रखंडों को ओडीएफ बनाने की पहल

डीएम की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान गीत का हुआ चयन जहानाबाद : जिले के जुनूनी कलक्टर मनोज कुमार सिंह के लिए संडे हो या मंडे कोई मायने नहीं रखता. फिलहाल एक ही जुनून सवार है कि जिले के दो प्रखंडों को ओडीएफ बनाना. जन जागरूकता के साथ-साथ प्रशासन मॉर्निंग और इवनिंग में क्षेत्र का हर […]

डीएम की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान गीत का हुआ चयन
जहानाबाद : जिले के जुनूनी कलक्टर मनोज कुमार सिंह के लिए संडे हो या मंडे कोई मायने नहीं रखता. फिलहाल एक ही जुनून सवार है कि जिले के दो प्रखंडों को ओडीएफ बनाना. जन जागरूकता के साथ-साथ प्रशासन मॉर्निंग और इवनिंग में क्षेत्र का हर रोज फॉलोअप कर रहा है.मोदनगंज और काको अभी केंद्र बिंदु बना है.खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से इलाके का भ्रमण कर रहा है.साथ ही शौचालय बनाने में असमर्थ लोगों को संबल बना रहा है .
रविवार को भी समाहरणालय का मुख्य द्वार खुला था .सभागार में जिले के कलाकारों की टोली जुटी थी .अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर न रह जाये, इसलिए प्रशासन ने जागरूकता की जवाबदेही अब जिले के कलाकारों को भी सौंपी है. गांव-देहात से आये कलाकारों की टोली द्वारा गाये जा रहे गीतों पर उन्हें खूब शाबाशी मिल रही थी. युवा कलाकार प्रिंस और गुड़िया की जोड़ी ने ‘कहेली गउंवां के नारी, सजन शौचालय बना द हो’…, सबका यह अभियान है, स्वच्छता का पैगाम है …,घर -घर में शौचालय हो ,यही पैगाम हमारा …सरीखे गीतों से एक रचनात्मक माहौल बना कर तमाम लोगों का दिल जीत लिया .उनके साथ-साथ विश्वजीत अलबेला, मुन्ना दिवाना , गुड़िया ,सुनैना ,राधा-रानी एवं सुजीत समेत कई और कलाकारों ने भी अपनी बेहतर प्रस्तुति दी.
अब अलग-अलग टुकड़ियों में कलाकारों की टोली उक्त इलाकों की पंचायतों और गांवों में जागरूकता गीत के साथ -साथ नाटक का मंचन भी करेगी, ताकि खुले में शौच करने वाले लोग सचेत हो सकें. खुले में शौच से होने वाली हानि और बीमारियों की जानकारी भी इनके गीत द्वारा लोगों तक पहुंचायी जायेगी . डीएम ने कलाकारों की प्रशंसा की. जीवन अगर बचाना है, तो स्वच्छता को अपनाना होगा. इस अवसर पर एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी,जिला कला एवं संस्कृति मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव समेत अन्य लोग निर्णायक मंडल में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें