नगर भवन में जीएसटी पर हुई कार्यशाला
Advertisement
जीएसटी के प्रावधानों का अनुपालन करें डीडीओ
नगर भवन में जीएसटी पर हुई कार्यशाला जहानाबाद नगर : जीएसटी की महत्ता एवं इसके प्रावधानों से सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तथा पंचायत सचिवों को अवगत कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. वाणिज्य कर विभाग द्वारा आयोजित जीएसटी आउटरिच प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सभी डीडीओ को जीएसटी के अंतर्गत श्रोत पर कर […]
जहानाबाद नगर : जीएसटी की महत्ता एवं इसके प्रावधानों से सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तथा पंचायत सचिवों को अवगत कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. वाणिज्य कर विभाग द्वारा आयोजित जीएसटी आउटरिच प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सभी डीडीओ को जीएसटी के अंतर्गत श्रोत पर कर की कटौती से संबंधित प्रावधानों से अवगत कराया गया. उन्हें बताया गया कि एक जुलाई ,2017 से पूरे देश में जीएसटी लागू हो चुकी है.
इसके अंतर्गत वैसे डीडीओ, जिनके माध्यम से श्रोत पर कर की कटौती की जाती है, उन्हें जीएसटी के अंतर्गत निबंधन लेना अनिवार्य है. कार्यशाला में डीडीओ के निबंधन ,भुगतान एवं शास्ति प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गयी. नगर भवन में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने किया. उन्होंने जीएसटी की महत्ता एवं उसके लाभों से अवगत कराते हुए सबकी सहभागिता की अपील करते हुए सभी डीडीओ को इसके प्रावधानों से अवगत होकर अनुपालन करने का अनुदेश दिया.
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि डीडीओ के लिए निबंधन शुरू होने के पश्चात सभी डीडीओ ससमय निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यशाला में वाणिज्य कर सहायक आयुक्त नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जीएसटी के सुसंगत प्रावधानों की जानकारी दी गयी. उन्होंने डीडीओ की निबंधन की प्रक्रिया ,रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया एवं टीडीएस भुगतान के तरीके से अवगत कराया. कार्यशाला में टीडीएस नहीं काटने या काटे हुए टीडीएस का ससमय भुगतान नहीं करने पर शास्ति से संबंधित प्रावधानों से भी अवगत कराया.
बताया गया कि निबंधन के लिए सभी डीडीओ को टैन ,फोटो, इमेल आइडी, फोन नंबर, डिजिटल सिगनेचर एवं कार्यालय से संबंधित किसी साक्ष्य का होना आवश्यक है. सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी पंचायत सचिव आयुक्त को भी जीएसटी में निबंधन लेना है. ऐसे में पंचायत सचिव अपनी तैयारी पूरी कर लें ताकि निबंधन प्रक्रिया में कोई समस्या न आये. कार्यशाला में औरंगाबाद से आये वाणिज्य कर पदाधिकारी विकास कुमार पांडे द्वारा टीडीएस के विभिन्न प्रावधानों एवं कटौती की गयी राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी दी गयी. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता अमिताभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश सिंह सहित सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी व पंचायत सचिव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement