25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में डायरिया से तीन बच्चों की मौत

जहानाबाद : शहर के वार्ड नंबर सात टेनी बिगहा मोहल्ला के महादलित टोला में डायरिया का प्रकोप हो गया है. उक्त टोले में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गयी है और अन्य का इलाज चल रहा है. मृतकों में निधा कुमारी (चार वर्ष) एवं प्रकाश मांझी (10 वर्ष) शामिल है. स्व कुलदीप मांझी […]

जहानाबाद : शहर के वार्ड नंबर सात टेनी बिगहा मोहल्ला के महादलित टोला में डायरिया का प्रकोप हो गया है. उक्त टोले में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गयी है और अन्य का इलाज चल रहा है. मृतकों में निधा कुमारी (चार वर्ष) एवं प्रकाश मांझी (10 वर्ष) शामिल है. स्व कुलदीप मांझी का पुत्र सुरेश मांझी समेत कुछ अन्य बच्चे डायरिया से आक्रांत है जिनका इलाज कराया जा रहा है. बताया गया है कि गंदगी के कारण और गंदे पानी का सेवन करने से उक्त महादलित टोले में डायरिया का प्रकोप हुआ है. इस संबंध में नगर पार्षद धर्मपाल सिंह यादव और राजद अध्यक्ष वैकुंठ यादव ने जिला प्रशासन एवं नगर पर्षद प्रशासन से मांग की है कि यथाशीघ्र महादलित बस्तियों में सफाई अभियान जोरों पर चलाया जाये. ब्लीचिंग पाउडर के अलावा फौगिंग मशीन से नियमित दवा का छिड़काव किया जाये. साथ ही साथ पूरे शहर में सघन ढंग से सफाई अभियान चला ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाये, ताकि बीमारी नहीं फैल सके.

कोसडिहरा में एक की मौत:जहानाबाद /जहानाबाद सदर. जिले में बाढ़ का पानी निकलते ही डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है. डायरिया के प्रकोप से सदर प्रखंड के कोसडिहरा गांव में सोमवार को एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग संक्रामक बीमारी डायरिया से आक्रांत है. मृतक राजेंद्र मांझी का 10 वर्षीय जानकी मांझी बताया जाता है, जबकि डायरिया से देवेंद्र मांझी, मानकी मांझी, संतोष मांझी, प्रभा कुमारी, एतवरिया देवी, काशी कुमारी, संजू कुमारी, कांति देवी, गीता देवी बीमारी से ग्रसित है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डायरिया के प्रकोप फैलने से गांव में भय का माहौल कायम हो गया है.
लोग बीमारी फैलने की आशंका से सशंकित हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार के रात से ही महादलित टोले में कई लोगों को दस्त की शिकायत हुई. जिसके बाद महादलित टोले में भागम-भाग की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग पहले आसपास के चिकित्सक का सहारा लिया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं होने पर सुबह होते ही आधे दर्जन से ऊपर लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. डायरिया के प्रकोप से बच्चे की हुई मौत से घर में कोहराम मच गया. परिजन रोने-बिलखने लगे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव में डायरिया फैलने की सूचना स्थानीय जन-प्रतिनिधि को दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं जन-प्रतिनिधि ने इसकी सूचना प्रखंड के सीओ एवं बीडीओ को दी. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ने गांव में डायरिया फैलने की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को चिकित्सक दल का गठन कर इलाज के लिए गांव में टीम भेजा जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच लोगों को बेहतर इलाज एवं आवश्यक सुझाव दिये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो चिकित्सक कई स्वास्थ्यकर्मी गांव पहुंच ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया तथा साफ-सफाई एवं आसपास में गंदे पानी का जमाव नहीं होने देने की जानकारी लोगों को दी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डायरिया प्रभावित इलाके में घूम-घूम कर लोगों को गर्म खाना, पानी को उबाल कर पीने सहित कई आवश्यक सुझाव दिये. साथ ही नाली-गली की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा.
क्या कहते हैं चिकित्सक
डायरिया फैलने की जानकारी मिली है. तत्काल आम लोगों की सुविधा को देखते हुए गांव में चिकित्सक दल को भेजा गया है. सदर अस्पताल में भी डायरिया से पीड़ित आक्रांत मरीजों का इलाज चल रहा है एवं उनके बेहतर देखभाल की जा रही है.
डाॅ विजय कुमार, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें