जहानाबाद : शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए अरवल मोड़ के समीप एक ट्रक चालक ने एक यात्री बस में टक्कर मार दी, जिससे बस के शीशे टूट गये. पुलिस ने पीछा कर ऊंटा पेट्रोल पंप के समीप चालक को गिरफ्तार किया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर सुनील शर्मा शकुराबाद थाना क्षेत्र के कुंडला गांव का निवासी है.
शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. खबर के अनुसार शनिवार को अरवल रोड की ओर से एक ट्रक तेजी से आ रहा था. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को ट्रक रोकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से स्टेशन रोड की ओर भागने लगा. इस दौरान चालक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे यात्री बस के शीशे टूट गये. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद चालक ट्रक समेत तेजी से भागने लगा, जिसे यातायात पुलिस ने खदेड़कर नाका नंबर एक ऊंटा पेट्रोल पंप के समीप पकड़ा .गिरफ्तार चालक की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.