आक्रोश. घोसी थाने की पुलिस नहीं पहुंचती, तो होता बड़ा हादसा
Advertisement
छावनी में तब्दील रहा हाटी मोड़
आक्रोश. घोसी थाने की पुलिस नहीं पहुंचती, तो होता बड़ा हादसा सड़क दुर्घटना में एक की मौत और एक घायल बीडीओ और थानेदार को भीड़ ने खदेड़ा परिजनों ने बोलेरो चालक पर दर्ज करायी प्राथमिकी काको/जहानाबाद : भेलावर ओपी क्षेत्र के हाटी मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल […]
सड़क दुर्घटना में एक की मौत और एक घायल
बीडीओ और थानेदार को भीड़ ने खदेड़ा
परिजनों ने बोलेरो चालक पर दर्ज करायी प्राथमिकी
काको/जहानाबाद : भेलावर ओपी क्षेत्र के हाटी मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया. सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी रामानंद यादव की मौत हो गयी थी वहीं जोलहबिगहा गांव निवासी लक्ष्मीनिया देवी गंभीर रूप से घायल है. जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है. घटना के बाद कुछ पल के लिए ये भ्रम फैलाया गया कि दो लोगों की मौत हुई है. घटना के बाद इलाके के सैकड़ों लोग जुट गये और बोलेरो में आग लगा दी. दरअसल इसी बोलेरो गाड़ी से हादसा हुआ था. जिस पर हुलासगंज की सीडीपीओ संगीता कुमारी सवार थी और वो जहानबाद से अपने कार्यालय जा रही थी. हादसे के बाद बोलेरो को लोगों ने घेर लिया, लेकिन सीडीपीओ और ड्राइवर उसी में सवार रहे.
उत्तेजक भीड़ पहले तो दोनों को गाड़ी से खींचने का प्रयास किया जब सफल नहीं हुए तो वाहन को सड़क किनारे गड्ढे में धकेल दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त करने लगा. शीशा तोड़कर भीड़ द्वारा सीडीपीओ के साथ बदसलूकी की जा रही थी तभी घोसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर ड्राइवर और सीडीपीओ को कब्जे में लेकर घोसी चली गयी. इस तरह दोनों की जान बच गयी अगर पुलिस को पहुंचने में थोड़ी देर और होती तो सकता था बड़ा हादसा. उसके बाद भीड़ ने वाहन में आग लगा दिया. हालांकि इसी बीच पुलिस-प्रशासन ने एंबुलेंस लाकर दोनों घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां रास्ते में ही एक की मौत हो गयी और दूसरे का इलाज चल रहा है. उत्तेजित भीड़ ने जमकर बवाल किया. घंटों सड़क मार्ग को जाम रखा गया.
लोगों में था आक्रोश: घटना की आग इलाके में फैल चुकी थी. हर तरफ से लोगों का जुटान हो रहा था. आक्रोश की आग फैलती ही जा रही थी. तब तक डीएम, एसपी समेत जिले के वरीय अधिकारियों ने भी भीड़ का मिजाज भांप लिया था. पुलिस लाइन समेत सभी थाना क्षेत्रों से अफसरों और पुलिस बल को हाटी मोड़ पहुंचने का फरमान दिया जा चुका था. जब पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ वहां पहुंची तो कौतूहल मच गया. उत्तेजित भीड़ पुलिस से भी भीड़ गयी. रोड़े बरसाये जाने लगे. फिर अधिकारियों ने सूझ-बूझ से भीड़ को तितर-बितर करने का मन बना लिया और अब रोड़े का जवाब लाठियों से देने की तैयारी की जा रही थी. घेराबंदी होता देख भीड़ भी अब अपना ठिकाना बदलने के मूड में दिखी. फिर पुलिस के जवानों ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. जिसके बाद सड़क जाम हटा और यातायात सूचारू हो सका, लेकिन ये भय बना हुआ था कि अगर पुलिस तुरंत वहां से हटती है तो फिर लोगों का जमावड़ा लग जायेगा. इसलिए घंटो वहां पुलिस डटी रही और उपद्रवियों को चिह्नित करने में जुटी रही.
काको बीडीओ को कर रखा था टारगेट
घटना की आंच के बाद मौके पर पहुंचे काको बीडीओ नवकंज कुमार के साथ भीड़ ने जमकर की मारपीट. जब भेलावर ओपी की पुलिस बीडीओ को बचाने पहुंची तो भीड़ पुलिस पर भी हमलावर हो गयी. दरअसल कुछ दिनों पूर्व जोलहबिगहा गांव के लोगों द्वारा बिजली की मांग करते हुए पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार किया गया था. उस वक्त भी बीडीओ ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया था, लेकिन उस दिन भी कुछ छुट भैये नेताओं द्वारा बीडीओ के साथ बदसलूकी कर सबक सिखाने की बात कही गयी थी. आज मौका मिलते ही बीडीओ को टारगेट कर लोगों ने जमकर मारपीट की. इस बात की पुष्टि काको के बीडीओ ने खुद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement