28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र पर चखी खिचड़ी

अधिकारियों के साथ बैठक कर लिया विकास कार्यों का जायजा जहानाबाद नगर : सदर प्रखंड के सिकरिया पंचायत अंतर्गत कड़ौना महादलित टोला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ […]

अधिकारियों के साथ बैठक कर लिया विकास कार्यों का जायजा

जहानाबाद नगर : सदर प्रखंड के सिकरिया पंचायत अंतर्गत कड़ौना महादलित टोला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही केंद्र के रजिस्टर की भी जांच की. इस दौरान बच्चों के लिए बना पोषाहार खिचड़ी का भी स्वाद चखा. आयुक्त ने बेहतर ढंग से केंद्र संचालन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में सभी केंद्रों का संचालन बेहतर तरीके से हो.
आयुक्त द्वारा महादलित टोला में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान का भी निरीक्षण किया गया तथा लाभुकों से मिलने वाले लाभ के बारे में पूछताछ की गयी. जिला मुख्यालय स्थित परिसदन आयुक्त द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया गया. बैठक में उपस्थित अधिकारियों से जिले में चल रही विकास योजनाओं का अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए उन्होंने योजनाओं को ससमय पूरा कराने को कहा. वहीं सिविल सर्जन को अस्पताल का संचालन बेहतर ढंग से कराने तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की मॉनीटिरिंग करने को कहा. वहीं जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना का लाभ देने, बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाये रखने को कहा. बैठक में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एडीएम रमेश चंद्र झा, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, डीसीएलआर अमिताभ सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें