जहानाबाद : शहर के गली-मुहल्लों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पर्षद प्रशासन ने नयी तैयारी की है. अब सफाई कामगार ड्रेस में दिखेंगे. किसी भी गली-मुहल्ले के लोग उन्हें देखकर पहचान सकेंगे कि वह नगर पर्षद या एनजीओ का सफाई कामगार है और उससे अपने-अपने गलियों में सफाई का काम करा सकेंगे.
ऐसी व्यवस्था होने से ड्यूटी के नाम पर बैठकर समय बिताने वाले या भागे रहने वाले कामगारों की मनमानी और लापरवाही पर रोक लगेगी. प्राय: देखा जाता है कि नगर पर्षद कार्यालय में हाजिरी बनाने के बाद नियमित सफाई कर्मी अपने निर्धारित मुहल्लों में नहीं जाते. इस कारण गलियों की सफाई नहीं हो पाती है. कामगारों के ऐसे रवैये पर रोक लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सफाई कामगारों को नगर पर्षद लिखे ड्रेस दिया जाएं. रेगुलर कामगार उसे पहनकर ही मुहल्लों में जायेंगे, जिनकी पहचान कर लोग काम करा सकेंगे.