जहानाबाद (नगर) : स्थानीय राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय के सभाकक्ष में प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. चयनित छात्राओं को डीइओ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक के उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत क्विज, वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, पेंटिंग, संगीत, लंबी दौड़, ऊंची दौड़, खोखो, कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया.
इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, मेडल व अध्यापन संबंधी सामग्री पुरस्कार के रूप में दी जायेगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि समस्या तो जीवन का हिस्सा है, इससे घबराने के बजाय इसका सामना करना चाहिए. जो समस्याओं से नहीं घबराता है, वही सफल होता है. उन्होंने कहा कि विजेता भी हारते हैं, परंतु संघर्ष नहीं छोड़ते हैं, तब तक संघर्ष करते हैं, जब तक विजेता नहीं बन जाते.
इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में उत्साहवर्धन होता है. क्विज द्वारा सामान्य ज्ञान का विकास, वाद-विवाद द्वारा वाचन शक्ति तथा निबंध प्रतियोगिता द्वारा लेखन की शक्ति विकसित होती है. चित्रकला से कल्पना शक्ति तथा खेलकूद से शारीरिक विकास होता है. खेलकूद के आयोजन में सुदय शर्मा, पूनम कुमारी, विनीता कुमारी, डॉ सुधा कुमारी, शाहनी प्रवीण, अनीता कुमारी, गुंजन भारती, प्रभा कुमारी, दीप्ति रानी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.