वर्षों से जाम पड़े मलहचक पुल के नाले की उड़ाही की कवायद शुरू
Advertisement
दस वार्डों में जलजमाव की समस्या का होगा समाधान
वर्षों से जाम पड़े मलहचक पुल के नाले की उड़ाही की कवायद शुरू सघन उड़ाही के लिए नप प्रशासन ने दिया निर्देश उड़ाही नहीं होने से कई वार्डों के गंदे पानी का बहाव है अवरुद्ध जहानाबाद : शहर के कई वार्डों से गंदे पानी के निकास की समस्या का शीघ्र समाधान निकलने वाला है. लंबे […]
सघन उड़ाही के लिए नप प्रशासन ने दिया निर्देश
उड़ाही नहीं होने से कई वार्डों के गंदे पानी का बहाव है अवरुद्ध
जहानाबाद : शहर के कई वार्डों से गंदे पानी के निकास की समस्या का शीघ्र समाधान निकलने वाला है. लंबे समय से उपेक्षित पड़े अति व्यस्त शहर के मलहचक मोड़ पर बने पुल के नीचे के नाले की सघन उड़ाही कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उड़ाही हो जाने से अलगना पइन से कम से कम दस वार्डों के हजारों घरों से निकलने वाले गंदे पानी का बहाव आसानी से हो सकेगा. फिदा हुसैन रोड समेत वार्डों के गली-मोहल्लों में गंदे पानी का जमाव नहीं होगा.
इसके लिए नगर पर्षद प्रशासन ने बनायी गयी योजना के तहत एक-दो दिनों के भीतर उड़ाही कराने का निर्देश दिया है. इस कार्य के लिए सफाई कामगारों को सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. बतादें कि वर्षों से मलहचक पुल का नाला जाम है. कीचड़ से भरे उक्त नाले में विषैले जतुंओं के अलावा शीशे के टुकड़े और नुकीले पत्थर भरे हैं. सुरक्षा के लिहाजन से सफाई कामगारों को नगर पर्षद द्वारा सुविधाएं दी जायेगी.
शुरू हो जायेगा गंदे पानी का बहाव: शहर के बीच से अलगना पइन नामक नाला गुजरा है, जिसके माध्यम से शहर के पश्चिमी और मध्य भाग के दस वार्डों का गंदा पानी बहता है. वार्ड 3, 4, 5, 6, 11, 12, 13, 15,16, 17 की गलियों से निकलने वाली गंदगी मलहचक पुल के नाले से होकर ही अलगना पइन के पूर्वी इलाके से होते हुए दरधा नदी में गिरती है. विडंबना यह है कि जब से उक्त नाले का निर्माण हुआ उसी वक्त से अलगना नाला की कभी भी सघन ढंग से उड़ाही नहीं करायी गयी. जहां-तहां पुल के नीचे नाले पूरी तरह भरे हुए हैं. इस कारण उक्त वार्डों के गंदे पानी का बहाव अवरुद्ध रहने से खासकर बरसात के मौसम में गलियों एवं सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. अब उड़ाही हो जाने से शहर की एक बड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा. लोगों को जलजमाव की समस्या से काफी हद मुक्ति मिलेगी.
मंगाये गये हैं लंबे जूते हेलमेट व लाइटें
चूंकि नाले में घुसकर उड़ाही कार्य करना आसान नहीं है. कामगारों को कोई खतरा नहीं हो इसके लिहाजन उन्हें उड़ाही के लिए लंबे आकार के जूते, हेलमेट और रोशनी की सुविधा बहाल की जायेगी. इसके लिए कम से कम दस लांग बूट, दस हेलमेट और लाइटें मंगाये जाने का आदेश दिया गया है, जिसका उपयोग कर सफाई कामगार सुरक्षात्मक ढंग से जाम पड़े नाले की उड़ाही कर सकेंगे.
दो दिनों में शुरू हो जायेगा काम
नाले की उड़ाही कराने की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. सफाई कामगारों की सूची बनायी गयी है. उन्हें कोई खतरा न हो, इस कारण उनके लिए जूते, हेलमेट मंगाये गये हैं जिन्हें पहनकर कामगार सुरक्षात्मक ढंग से उड़ाही कार्य संपन्न कर सकेंगे. उक्त संसाधन उपलब्ध होते ही दो दिनों के भीतर उड़ाही शुरू करा दी जायेगी. मैं और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार खुद इसकी देख-रेख करेंगे.
मो कलामुद्दीन, उपमुख्य पार्षद, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement