25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा पर अभी और काम करने की चुनौती, मिल कर करेंगे समस्याओं का निदान

विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक जहानाबाद नगर : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शनिवार को स्थानीय परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा में सुधार लाने को लेकर चर्चा की. बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मैट्रिक तथा इंटर में आये खराब रिजल्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों से […]

विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

जहानाबाद नगर : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शनिवार को स्थानीय परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा में सुधार लाने को लेकर चर्चा की. बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मैट्रिक तथा इंटर में आये खराब रिजल्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों से शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर सार्थक प्रयास करने की बात कही. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सतत निरीक्षण करने तथा स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी डाॅ प्रियनंदन प्रसाद द्वारा विभागीय मंत्री को जिले में बनाये गये टेकेन एक्शन प्लान की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर जिले में कोर कमेटी का गठन किया गया है. जो उच्च विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी. जिले में अधिकारियों की कमी की जानकारी देते हुए डीइओ ने बताया कि जिले में मात्र चार अधिकारी हैं, जबकि बारह अधिकारियों की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें