17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल का एक्स रे सेंटर चार माह से बंद

परेशानी. एक्स-रे की सुविधा नहीं मरीज हो रहे परेशान जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं मिलने से अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है. विशेषकर गंभीर रूप से बीमार मरीज तथा दुर्घटनाओं में घायल मरीज का इलाज बिना एक्स-रे के संभव नहीं होता है. ऐसे में […]

परेशानी. एक्स-रे की सुविधा नहीं मरीज हो रहे परेशान

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं मिलने से अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है. विशेषकर गंभीर रूप से बीमार मरीज तथा दुर्घटनाओं में घायल मरीज का इलाज बिना एक्स-रे के संभव नहीं होता है. ऐसे में इन मरीजों का इलाज संभावनाओं के आधार किया जा रहा है. जिससे मर्ज ठीक होने के बजाय और भी बढ़ता जा रहा है. सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले अधिकांश मरीज गरीब व लाचार होते हैं. जो बाहर से एक्स-रे कराने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में उनका इलाज भगवान भरोसे ही हो पाता है.
सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत मरीजों की सुविधा के लिए एक्स-रे सेंटर की स्थापना की गयी थी. सुमित्रा देवी नामक एक महिला के नाम से एक्स-रे सेंटर स्थापित हुआ था जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों का एक्स-रे होता था. एक्स-रे संचालक ने एक अप्रैल 2017 से एक्स-रे सेंटर बंद कर दिया. संचालक का कहना था कि उसका विगत 11 माह का पैसा विभाग के पास बकाया है. ऐसे में जब तक उसे पैसा नहीं मिल जाता है वह एक्स-रे संचालन करने में समर्थ नहीं है. एक्स-रे सेंटर बंद हो जाने के बाद गरीब व लाचार मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. सक्षम मरीज तो बाहर से भी एक्स-रे करा अपना इलाज करा लेते हैं, लेकिन गरीब व लाचार मरीज एक्स-रे के अभाव में भगवान भरोसे ही अपना इलाज कराते हैं. एक्स-रे संचालक की मानें तो प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया जाता था. उतनी संख्या में फिल्म की व्यवस्था करने में काफी राशि खर्च होता था. विभाग के पास करीब 10 लाख से अधिक की राशि बकाया है. ऐसे में वह आगे इस सुविधा को बहाल रखने में सक्षम नहीं है.
पहले दो बार बंद हो चुका है एक्स-रे सेंटर: एक अप्रैल 2017 से पूर्व में दो बार एक्स-रे संचालक द्वारा सेंटर को बंद किया गया था. हर बार कभी एक महीने तो कभी 15 दिन एक्स-रे सेंटर बंद रहने के कारण मरीजों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती थी. हर बार राशि बकाया होने के कारण ही एक्स-रे बंद हुआ है, लेकिन पिछले दो बार विभाग द्वारा कुछ राशि संचालक को उपलब्ध करा इस सुविधा को बहाल कराया गया था, लेकिन इस बार राशि के अभाव में अब तक संचालक को बकाया राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. इस कारण यह सुविधा पूरी तरह से ठप पड़ी है.
क्या कहते हैं उपाधीक्षक
एक्स-रे की सुविधा बंद रहने से इलाज प्रभावित हो रहा है. हालांकि विभाग द्वारा एक्स-रे संचालक की बकाया राशि के भुगतान के संबंध में विभाग से पत्राचार किया गया है. राशि आवंटन के लिए पत्र भी लिखा गया है, लेकिन अब तक राशि उपलब्ध नहीं हुई है इस कारण संचालक को राशि नहीं दी जा सकी है.
डाॅ ब्रज भूषण प्रसाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें