23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित इंदिरा आवास योजनाओं को पूरा कराएं

अपर सचिव ने की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा जहानाबाद नगर : ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राहुल रंजन महिपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में अपर सचिव ने जिले में लंबित इंदिरा आवास योजनाओं को एक […]

अपर सचिव ने की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा

जहानाबाद नगर : ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राहुल रंजन महिपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में अपर सचिव ने जिले में लंबित इंदिरा आवास योजनाओं को एक माह के अंदर पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि समय पर योजना को पूरा कराया जाए, ताकि उसका लाभ लाभुक को मिल सके. अपर सचिव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से उनके क्षेत्र के लिए निर्धारित लक्ष्य तथा इंदिरा आवास के लिए प्राप्त आवेदनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि आवास के लिए लंबित आवेदनों का निष्पादन शीघ्र कराया जाए.
बैठक में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले के लिए सरकार द्वारा निर्धारित इंदिरा आवास के लक्ष्य को हर हाल में पूरा कराया जायेगा. इसके लिए सभी बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया कि आवास सहायकों से अधूरे पड़े इंदिरा आवास की जांच करायी जा रही है.
समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 के लक्ष्य 3775 के विरुद्ध 3146 लाभुकों का पंजीकरण, 2899 का जीओ ट्रेनिंग, 2230 लाभुकों की स्वीकृति देने तथा 1196 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उसके खाते में भेजे जाने की जानकारी दी गयी. शेष अन्य लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर स्वीकृति देकर प्रथम किस्त की राशि देने का निर्देश दिया गया. इंदिरा आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को एक माह के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, निदेशक लेखा प्रशासन अमिताभ सिन्हा के अलावा सभी बीडीओ, आवास सहाय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें