जहानाबाद नगर : मंगलवार को जिले का 32वां सृजन दिवस मनाया जायेगा. यह समारोह यादगार रहे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर व्यापक तैयारी की गयी है. सृजन दिवस समारोह में समाज के सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. सोमवार को जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सृजन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. सृजन दिवस समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेंद्र प्रसाद उपस्थित होंगे.
सृजन दिवस पर सभी विभाग अपने-अपने विभागीय उपलब्धियों तथा योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रोजेक्ट के माध्यम से देंगे. डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा तथा तैयारियों को और पुख्ता करने से संबंधित निर्देश दिया. सृजन दिवस को लेकर जिले में स्कूल स्तर पर निबंध, पेंटिंग तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है. इसके साथ ही प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन कर तीन बेहतर प्रतिभागियों का चयन किया गया है.