17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर समेत दो से मांगा शोकॉज

स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं रहने पर होगी कार्रवाई सीएस ने निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व कर्मी को पाया अनुपस्थित बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले व समय पर उपस्थित नहीं रहने वाले डॉक्टर से लेकर कर्मी तक रहें सजग. यदि निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये गये तो निश्चित रूप […]

स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं रहने पर होगी कार्रवाई

सीएस ने निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व कर्मी को पाया अनुपस्थित
बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले व समय पर उपस्थित नहीं रहने वाले डॉक्टर से लेकर कर्मी तक रहें सजग. यदि निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये गये तो निश्चित रूप से संबंधित कर्मी कार्रवाई की जद में आ जायेंगे. एेसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सोमवार को सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल के नेत्र ओपीडी के चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. समय पर ओपीडी में उपस्थित नहीं रहने के आरोप में सिविल सर्जन ने नेत्र विशेषज्ञ डॉ उदय कुमार सिंह से शोकॉज किया है.
ओपीडी व इमरजेंसी कक्ष का किया निरीक्षण :सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी कक्ष का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उक्त कक्षों में तैनात डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि समय पर ड्यूटी करें. मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के प्रति हमेशा तत्परता दिखाएं. ड्यूटी में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कोताही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. रोस्टर के अनुसार ड्यूटी में बराबर तैनात रहें. ताकि ओपीडी व इमरजेंसी में इलाज को पहुंचने वाले रोगियों का सहज रूप से चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके.प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान सफाई संतोषप्रद नहीं पाया गया. इस मामले को सीएस डॉ सिंह ने अति गंभीरता से लिया है. उन्होंने लेबर कक्ष को हमेशा साफ-सुथरा रखने की हिदायत सफाई संचालक को दी है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अस्पताल परिसर की हर दिन सफाई हो. वार्डों को हमेशा साफ-सुथरा रखें. उपाधीक्षक से कहा गया है कि इस कार्य की भी मॉनिटरिंग की जाये.
ताकि अस्पताल परिसर साफ-सुथरा दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें