24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक घोषित जर्जर पुल से लोग कर रहे आवाजाही

जहानाबाद (नगर) : जिला मुख्यालय के अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है. प्रशासन ने इस पुल से आवागमन पर रोक लगा रखी है. लेकिन, लोग जान जोखिम में डाल कर इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. विदित हो कि अलगना मोड़ के समीप एनएच 110 पर […]

जहानाबाद (नगर) : जिला मुख्यालय के अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है. प्रशासन ने इस पुल से आवागमन पर रोक लगा रखी है. लेकिन, लोग जान जोखिम में डाल कर इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. विदित हो कि अलगना मोड़ के समीप एनएच 110 पर दरधा नदी में अंगरेजों के जमाने का बना पुल काफी जर्जर स्थिति में है. इससे हादसे की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इस पुल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी.

इसके बाद वर्ष 2009 में पुराने पुल के निकट ही एक नये पुल का निर्माण कार्य आरंभ किया गया. इसके निर्माण कार्य पूरा होने तक पुल निर्माण एजेंसी द्वारा वाहनों के आवागमन के लिए दरधा नदी में डायवर्सन का निर्माण कराया गया, जो गुरुवार को नदी के तेज धार में बह गया और वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से पूर्णत: ठप हो गया. नये पुल के निर्माण कार्य की गति इतनी धीमी है कि लगभग आठ साल बीत जाने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में बड़े वाहन तो लंबी दूरी तय कर वैकल्पिक मार्गों के सहारे आ-जा रहे हैं, परंतु छोटे वाहन चालक या जिन्हें वैकल्पिक मार्ग की जानकारी नहीं है, वे पुराने व जर्जर पुल से ही गुजर रहे हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है.

एक नजर
डायवर्सन के बह जाने के बाद जर्जर पुल से गुजर रहे छोटे वाहन
प्रशासन ने पुल से आवागमन पर लगा रखी है रोक
लोगों की जानकारी के लिए पुल जर्जर होने का लगा है बोर्ड
लोगों ने हटा दिये हैं आवाजाही रोकने के लिए पुल के दोनों छोर पर रखे गये पत्थर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें