डायवर्सन के दोनों छोरों पर प्रशासन ने जेसीबी से खोदा गड्ढा
Advertisement
दरधा नदी का जल स्तर बढ़ा एनएच 110 पर आवागमन ठप
डायवर्सन के दोनों छोरों पर प्रशासन ने जेसीबी से खोदा गड्ढा जहानाबाद : जिले में लगातार बारिश होने के कारण जिले से गुजरने वाली अधिकांश नदियों को जल स्तर बढ़ गया है. नदी के तेजी से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पदाधिकारी ने नदी का मुआयना कर आसपास के लोगों को सतर्क रहने का […]
जहानाबाद : जिले में लगातार बारिश होने के कारण जिले से गुजरने वाली अधिकांश नदियों को जल स्तर बढ़ गया है. नदी के तेजी से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पदाधिकारी ने नदी का मुआयना कर आसपास के लोगों को सतर्क रहने का आगाह कर दिया है. प्रशासन नदी किनारे शहर में बसे मोहल्ले का निरीक्षण कर लगातार नदी के जल स्तर पर नजर बनाये है. हालांकि आसमान से बारिश नहीं होने के कारण लोग नदी के जल स्तर में जल्द ही घटने की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल जिले से गुजरने वाली यमुना, मोरहर, बलदइया सहित कई नदी उफान पर है. वहीं फल्गु नदी का जल प्रवाह देर शाम तक सामान होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
शहर के निजामुद्दीनपुर के समीप एनएच 110 पर दरधा नदी पर बने डायवर्सन का कटाव तेजी से जारी है. प्रशासन ने आम लोगों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहानाबाद से काको की ओर जाने वाली गाड़ियों को उस रास्ते से जाने पर रोक लगा दी है. आवागमन बंद करने के लिए पदाधिकारियों ने डायवर्सन के दोनों छोर पर जेसीबी से मिट्टी काट यात्री वाहन के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया है. लेकिन गड्ढा खोदे जाने के बाद कई मोटरसाइकिल सवार रिस्क लेकर वाहन पार करते दिखे. एकंगर, बिहारशरीफ जाने के लिए यात्री वाहन को परिवर्तित मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है. वाहन घोसी होते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ गाड़ी हाटी मोड़ से धनगावां होते हुए काको की ओर पहुंच रही है. डायवर्सन से आवागमन बंद होने के बाद लोगों को अधिक दूरी तय करना पड़ रहा है. धनगावां के रास्ते गुजरने वाले वाहनों को सड़क का हालत जर्जर रहने के वजह से यात्रा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नदी के जल स्तर पर प्रशासन की नजर बनी है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से निजामुद्दीनपुर के समीप एनएच 110 पर बने डायवर्सन को बंद कर दिया गया है. डायवर्सन का कटाव होने के कारण यात्री वाहन को डायवर्सन से गुजरने पर रोक लगा दी गयी है. नदी किनारे बसे लोगों को घूम-घूम कर सतर्क रहने के लिए आगाह किया गया है. नदी के जल स्तर पर प्रशासन की नजर बनी है.
सुनील कुमार शाह, सीओ जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement