बैठक . जहानाबाद जिले का स्थापना दिवस एक को
Advertisement
स्थापना दिवस पर लगेंगे 40 स्टॉल
बैठक . जहानाबाद जिले का स्थापना दिवस एक को बेहतर करनेवाले होंगे पुरस्कृत डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, अिधकािरयों को िदये कई िनर्देश जहानाबाद (नगर) : जिला स्थापना दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से जिले में कार्यक्रमों की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. मंगलवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने […]
बेहतर करनेवाले होंगे पुरस्कृत
डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, अिधकािरयों को िदये कई िनर्देश
जहानाबाद (नगर) : जिला स्थापना दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से जिले में कार्यक्रमों की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. मंगलवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जिला स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के द्वारा लगनेवाले स्टॉलों की तैयारी की समीक्षा की. िजलाधिकारी ने जिला डायरी के बारे में भी संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली. एक अगस्त को स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिया गया.
शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि स्कूल स्तर से लेकर जिला स्तर तक पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता करवा ली गयी है तथा जिला स्तर पर उत्कृष्ट आये विद्यार्थियों को जिला स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा. िजलािधकारी ने स्वास्थ्य विभाग को सभी पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला स्थापना दिवस पर नि:शक्तों की ट्राइसाइकिल प्रतियोगिता तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाएं. डीएम ने जिला स्थापना दिवस पर कुल 40 स्टॉल लगाने का निर्देश दिया. उक्त अवसर पर सबसे अच्छा एवं सबसे खराब स्टॉल का चयन किया जायेगा. बैठक में डीडीसी रामरूप प्रसाद, अपर समाहर्ता रमेश चंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी, जिला परिवहन अखिलेश कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमिताभ सिन्हा के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement